ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPTET 2019: इस वर्ष यूपीटीईटी अक्टूबर में, अगस्त से लिये जा सकते हैं आवेदन

UPTET 2019: इस वर्ष यूपीटीईटी अक्टूबर में, अगस्त से लिये जा सकते हैं आवेदन

UPTET 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए अगस्त से आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा अक्टूबर के पहले हफ्ते में ली जा सकती है। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी इसी हफ्ते शासन को...

UPTET 2019: इस वर्ष यूपीटीईटी अक्टूबर में, अगस्त से लिये जा सकते हैं आवेदन
लखनऊ,विशेष संवाददाताFri, 19 Jul 2019 10:42 AM
ऐप पर पढ़ें

UPTET 2019: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए अगस्त से आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा अक्टूबर के पहले हफ्ते में ली जा सकती है। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी इसी हफ्ते शासन को प्रस्ताव भेजेगा। पिछले वर्ष इसकी परीक्षा नवम्बर में हुई थी। अभी तक टीईटी के लिए कोई निश्चित कैलेण्डर नहीं बन पाया है। राज्य सरकार चाहती है कि टीईटी और शिक्षक भर्ती को शैक्षिक सत्र के मुताबिक किया जाए लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद यह संभव नहीं हो पा रहा है। 

2011 से हो रही है परीक्षा
शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद प्रदेश में 2011 से यह परीक्षा हो रही है। 2011 में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती से पहले टीईटी कराई गई। हालांकि इसकी मेरिट के आधार पर भर्ती होने का मामला विवादित हो गया। पहले हाईकोर्ट फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाया। लिहाजा 2012 में टीईटी नहीं हुई। इसके बाद सरकार ने इसे केवल पात्रता परीक्षा में बदल दिया। यह परीक्षा पिछले 3-4 वर्षों से अक्टूबर-नवम्बर में हो रही है।  

UPTET : सुप्रीम कोर्ट ने पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला, यूपीटीईटी के 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों को बड़ी राहत

9 लाख अब तक हुए पास, 1.50 लाख को ही मिली नौकरी
वर्ष 2011 से अब तक हुई टीईटी में 9,02,012 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें से 1,52,000 शिक्षक बन चुके हैं। हालांकि यूपी में उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी करने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने का मौका नहीं मिलता। अपवाद के रूप में 2013 में 29,334 गणित व विज्ञान के शिक्षक जूनियर स्कूलों में भर्ती हुए थे। प्राइमरी स्कूलों में प्राथमिक स्तर के ही शिक्षक भर्ती होते हैं। 

UPTET 2019 : सितंबर में यूपी टीईटी परीक्षा, 20 लाख आवेदन का अनुमान

अब तक के टीईटी पर एक नजर-
परीक्षा का वर्ष    सफल अभ्यर्थी

टीईटी 2011      2,92,923
टीईटी 2013     1,02,755
टीईटी 2014    1,94,700
टीईटी 2015    1,46,415
टीईटी 2016    75,364
टीईटी 2017    89,865
टीईटी 2018    5,54,931

Virtual Counsellor