ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPTET 2018: टीईटी 2018 : वेबसाइट के चलते ही दो घंटे में हुए एक लाख रजिस्ट्रेशन

UPTET 2018: टीईटी 2018 : वेबसाइट के चलते ही दो घंटे में हुए एक लाख रजिस्ट्रेशन

UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन की वेबसाइट  upbasiceduboard.gov.in में मंगलवार को नौ दिन बाद सुधार हुआ। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने...

UPTET 2018: टीईटी 2018 : वेबसाइट के चलते ही दो घंटे में हुए एक लाख रजिस्ट्रेशन
वरिष्ठ संवाददाता,इलाहाबाद Wed, 03 Oct 2018 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

UPTET 2018: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए आवेदन की वेबसाइट  upbasiceduboard.gov.in में मंगलवार को नौ दिन बाद सुधार हुआ। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि एनआईसी और यूपीडेस्को के विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयास से शाम छह बजे के बाद सुधार हुआ है। 

UPTET 2018: चलने लगी यूपी टीईटी वेबसाइट, उम्मीदवार करें आवेदन

24 सितंबर से चली आ रही आवेदन की समस्या को देखते हुए कम्प्यूटर विशेषज्ञों ने मंगलवार को 11 से 6 बजे तक सर्वर बंद रखा था। .
इस दौरान सर्वर को पंजीकरण, प्रिंट आदि के लिए चार अलग-अलग भागों में बांटा गया। शाम छह बजे वेबसाइट दोबारा चालू हुई। 11 बजे वेबसाइट बंद होने तक 6.25 लाख पंजीकरण हो चुके थे लेकिन शाम छह बजे वेबसाइट दोबरा चालू हुई तो महज दो घंटे में एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गया। 

UPTET 2018: सुधर गई टीईटी की वेबसाइट, स्टूडेंट करें आवेदन

आठ बजे तक सवा सात लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। समस्या को देखते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं पीसी कुशवाहा व कम्प्यूटर विशेषज्ञ को इलाहाबाद से एनआईसी दफ्तर लखनऊ भेजा गया था। 

मंगलवार को 11 से 6 बजे तक वेबसाइट बंद करके किया सुधार
एनआईसी और यूपीडेस्को की टीम के प्रयास से सुधार का दावा

UPTET 2018: यूपी टीईटी में अब वोटर आईडी मान्य, नहीं लिया जा रहा आधार नंबर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें