ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPTET Answer Key 2018: जारी हो गई यूपी टेट उत्तर कुंजी, www.upbasiceduboard.gov.in पर करें चेक

UPTET Answer Key 2018: जारी हो गई यूपी टेट उत्तर कुंजी, www.upbasiceduboard.gov.in पर करें चेक

18 नवंबर को आयोजित टीईटी की उत्तरमाला (आंसर-की) आज जारी हो गई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से बुधवार को आंसर-की एनआईसी कार्यालय लखनऊ को भेज दी गई थी लेकिन...

UPTET Answer Key 2018: जारी हो गई यूपी टेट उत्तर कुंजी, www.upbasiceduboard.gov.in पर करें चेक
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजThu, 22 Nov 2018 11:04 AM
ऐप पर पढ़ें

18 नवंबर को आयोजित टीईटी की उत्तरमाला (आंसर-की) आज जारी हो गई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से बुधवार को आंसर-की एनआईसी कार्यालय लखनऊ को भेज दी गई थी लेकिन ईदमिलादुन्नबी का अवकाश होने के कारण वेबसाइट पर अपलोड नहीं की जा सकी। 

UPTET answer key 2018 : गुरुवार को जारी होगी परीक्षा की आंसर की, 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक ली जाएंगी ऑनलाइन आपत्ति

शासनादेश के मुताबिक 20 नवंबर को आंसर-की जारी होनी थी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया है। जरूरत पड़ी तो आपत्तियां लेने की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है।

UPTET 2018: यूपी टीईटी आंसर की गुरुवार को होगी जारी, इस ईमेल आईडी पर भेज सकेंगे उत्तरमाला पर आपत्तियां

लेकिन फाइनल आंसर-की तय तिथि 30 नवंबर को ही जारी होगी। अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर प्रश्नपुस्तिकाओं के चारों सीरीज की उत्तरमाला देख सकते हैं। साक्ष्यों के साथ 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक ई-मेल uptethelpline@gmail.com के माध्यम से आपत्ति भेजी जा सकेगी।  

UPTET Answer Key 2018: कल जारी होगी यूपी टीईटी की आंसर की, यहां देख सकेंगे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें