UPTAC Counselling: बिना कारण बताए यूपीटेक की काउंसलिंग का च्वाइज फिलिंग प्रोसेस 5 अगस्त तक स्थगित
UPTAC Counselling:UPTAC Result 2024: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसिलिंग का च्वाइज फिलिंग का प्रोसेस फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। इसका कोई कारण भी नहीं बताया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश तक
UPTAC Result 2024: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसिलिंग का च्वाइज फिलिंग का प्रोसेस फिलहाल के लिए रोक दिया गा है। इसका कोई कारण भी नहीं बताया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश तकनीकी की काउंसलिंग डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया है। इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों को JEE मेन स्कोर के आधार पर राज्य के इंस्टीट्यूट में बीटेक एडमिशन मिलता है। अभ्यर्थी यूपीटीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर इसको लेकर नोटिस पढ़ सकते हैं। इसका अपडेटिड शेड्यूल जल्दी जारी होगा। इससे पहले च्वाइज फिलिंग 3 अगस्त को होनी थी। और सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 5 अगस्त को जारी होना था। अब 5 अगस्त तक के लिए च्वाइज फिलिंग प्रक्रिया ही रोक दी गईहै। इसके बाद सीट अलॉटमेंट होगा और फिर सीट पेमेंट के लिए सीट कंफर्रमेशनहोगा और फिर ऑनलाइन विलिंगनेस होगा। इन सभी की तिथियां बाद में जारी की जाएगी।
यूपीटीएसी की ऑफिशियल वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर आप सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे।। होम पेज पर दिख रहे लिंक UPTAC 2024 Counsellingपर क्लिक करें। जरूरी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें। अब आपका सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करें और रिजल्ट पेज डाउनलोड करें। भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट प्रिंटआउट करके हार्ड कॉपी भी रख लें। अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में अपने पाठ्यक्रम और कॉलेज का विकल्प प्रस्तुत करना होगा। उन्हें या तो आवंटन को रोककर आवंटित कॉलेज में शामिल होने या अगले दौर में अपग्रेड होने का इंतजार करने का अवसर भी दिया जाएगा।