UPSSSC : व्यायाम प्रशिक्षक व विकास दल अधिकारी चयन परिणाम घोषित
UPSSSC Vikash Dal Adhkari , Exercise Trainer exam result : व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी (सामान्य चयन) परीक्षा-2018 अंतिम चयन परिणाम को अधीनस्थ सेवा चयन...

Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,लखनऊSat, 05 Jun 2021 06:44 AM
ऐप पर पढ़ें
UPSSSC Vikash Dal Adhkari , Exercise Trainer exam result : व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी (सामान्य चयन) परीक्षा-2018 अंतिम चयन परिणाम को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुमोदित कर दिया है। व्यायाम प्रशिक्षक के 48 पद के सापेक्ष 28 पद तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 680 पदों के सापेक्ष 531 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम घोषित किया गया है।
चयन परिणाम से संबंधित कट आफ अंक आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
