ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरUPSSSC : यूपीएसएसएससी निरस्त यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा जल्द कराएगा, आए थे 14 लाख आवेदन

UPSSSC : यूपीएसएसएससी निरस्त यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा जल्द कराएगा, आए थे 14 लाख आवेदन

UPSSSC VDO Bharti : यूपीएसएसएससी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व पर्यवेक्षक के पदों की निरस्त हुई परीक्षा को पुन: कराने जा रहा है। शासन से उसे जल्द ही इसके लिए हरी झंडी मिलने की संभावना है

UPSSSC : यूपीएसएसएससी निरस्त यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा जल्द कराएगा, आए थे 14 लाख आवेदन
Pankaj Vijayविशेष संवाददाता,लखनऊThu, 23 Mar 2023 08:12 AM
ऐप पर पढ़ें

UPSSSC VDO Bharti : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व पर्यवेक्षक के पदों की निरस्त हुई परीक्षा को पुन: कराने जा रहा है। शासन से उसे जल्द ही इसके लिए हरी झंडी मिलने की संभावना है। वहां से अनुमति मिलते ही परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए करीब 14 लाख ने आवेदन कर रखा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1557, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और पर्यवेक्षक के 64 पदों समेत कुल 1953 पदों के लिए आवेदन मांगा था। दिसंबर 2018 में परीक्षा हुई और अगस्त 2019 में इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया। 

परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही इसमें धांधली की कई शिकायतें आई थीं। राज्य सरकार ने मार्च 2020 में पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी। एसआईटी द्वारा धांधली की पुष्टि किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया।

कोरोना काल के चलते उस समय इस पर कोई फैसला नहीं किया जा सका। आयोग ने काफी विचार-विमर्श के बाद निरस्त हुई परीक्षा को दुबारा करने की योजना तैयार की है। इसके लिए शासन को विस्तृत प्रस्ताव भेजा गया है। इसके मुताबिक इस परीक्षा में वर्ष 2018 में आवेदन करने वाले ही पात्र होंगे। इसके लिए उनसे कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद आयोग परीक्षा कार्यक्रम जारी करेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार कहते हैं कि कुछ बिंदुओं पर शासन से चर्चा होनी है। वहां से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। आयोग चाहता है कि पात्रों को पारदर्शी तरीके से नौकरी मिले।