ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ करियरUPSSSC Result : यूपीएसएसएससी राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग परिणाम घोषित

UPSSSC Result : यूपीएसएसएससी राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग परिणाम घोषित

UPSSSC Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की मंजूरी के लिए सचिव आशुतोष मोहन...

UPSSSC Result : यूपीएसएसएससी राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग परिणाम घोषित
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,लखनऊFri, 03 Dec 2021 06:41 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UPSSSC Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की मंजूरी के लिए सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने इसे जारी करते हुए वेबसाइट upsss.gov.in पर अपलोड कर दिया है। सचिव के मुताबिक आशुलिपिक के 10 पदों के लिए कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा में सफल नहीं हुआ है।

सचिव ने बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग) के विभिन्न पदों के लिए 30 मई 2019 को लिखित परीक्षा कराई गई थी। इसके आधार पर आशुलिपिक व टंकण परीक्षा कराई गई। इसमें सफल पाए गए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान के लिए बुलाया गया है। अर्हता अभिलेख परीक्षण के लिए अर्ह घोषित किए जाने के आधार पर अंतिम चयन का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। अंतिम चयन परिणाम अर्हता अभिलेख परीक्षण के बाद घोषित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कनिष्ठ सहायक सामान्य चयन व कनिष्ठ सहायक विशेष चयन के कुल 35 पदों के लिए टंकण परीक्षा में 51 अभ्यर्थी सफल हुए। इन्हें अर्हता अभिलेख परीक्षण के लिए अर्ह घोषित किया गया है। लेखा लिपिक पद के लिए 89, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2 पद के लिए 33 और मंडी निरीक्षक पद के लिए 579 अभ्यर्थियों को अर्हता अभिलेख परीक्षण के लिए अर्ह घोषित किया गया है।