UPSSSC PET : यूपी के कई और जिलों में पीईटी परीक्षा केंद्र बदले गए, यहां देखें पूरी लिस्ट
UPSSSC PET : यूपीएसएसएससी पीईटी से ऐन पहले कई जिलों के परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। सोमवार को लखनऊ का एक परीक्षा केंद्र बदला गया था। इसके बाद मंगलवार को दो और जिलों में परीक्षा केंद्र बदले गए हैं।

इस खबर को सुनें
UPSSSC PET : यूपीएसएसएससी पीईटी से ऐन पहले कई जिलों के परीक्षा केंद्र बदल दिए गए हैं। सोमवार को लखनऊ का एक परीक्षा केंद्र बदला गया था। इसके बाद मंगलवार को दो और जिलों में परीक्षा केंद्र बदले गए हैं। अभ्यर्थी बदले गए और नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट नीचे देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। जिन परीक्षार्थियों को नया परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है, उन्हें upsssc.gov.in पर जाकर नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इन अभ्यर्थियों से आयोग ने कहा है कि वे नए एडमिट कार्ड के साथ उसमें दिए गए नए परीक्षा केंद्र पर तय समय पर पहुंचें।
श्रावस्ती
पुराना परीक्षा केंद्र - बलदेव प्रसाद नागरिक इंटर कॉलेज, AMWA भिंगा (परीक्षा केंद्र कोड - 65012)
नया परीक्षा केंद्र - गौरी शंकर टंडन नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, गीलौला, श्रावस्ती (परीक्षा केंद्र कोड - 65012)
श्रावस्ती
पुराना परीक्षा केंद्र - चौधरी राम बिहारी बौद्ध इंटर कॉलेज, विलेज एडं पोस्ट कटरा, एनएच- 730, बौद्ध परिपथ (परीक्षा केंद्र कोड - 65005)
नया परीक्षा केंद्र- राज वीरेन्द्र कांत सिंह महाविद्यालय, भिंगा श्रावस्ती। (परीक्षा केंद्र कोड - 65005)
बलरामपुर
पुराना परीक्षा केंद्र- गवर्नमेंट आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, विलेज पीलीभीत, केंद्रीय विद्यालय के पास (परीक्षा केंद्र कोड - 10036)
नया परीक्षा केंद्र - एमएलके पीजी कॉलेज, साइंस फैकल्टी, ब्लॉक ए, तुलसीपुर रोड, बलरामपुर (परीक्षा केंद्र कोड - 10036)
उपरोक्त तीन जिलों से पहले नीचे दिया गया लखनऊ का परीक्षा केंद्र बदला गया था।
लखनऊ
पुराना परीक्षा केंद्र- केंद्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कदर रोड, केसरबाग, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685)
नया परीक्षा केंद्र - एनकेएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर - 9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (परीक्षा केंद्र कोड- 47685)
इन अभ्यर्थियों का पीईटी परीक्षा केंद्र बदला, यहां चलेंगी एक्स्ट्रा बसें
बसों के फेरे बढ़ेंगे
15 और 16 को होने वाली पीईटी परीक्षा के लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलाएगा। इसके अलावा बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। वहीं 14 से 17 अक्तूबर तक सभी चालकों और परिचालकों की छुट्टियां भी रद कर दी गई हैं।
परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिये किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन, आईपैड, पैन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ डिवाइस, ईयरफोन, किसी भी प्रकार की घड़ी, एटीएम कार्ड आदि उपकरण परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। हेल्प डेस्क बनाने तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्राप्त मात्रा में मास्क, थर्मल स्केनर तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। गेट पर सभी अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी।