ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSSSC Answer Key: उत्तर प्रदेश कंबाइंड कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी, यहां चेक करें

UPSSSC Answer Key: उत्तर प्रदेश कंबाइंड कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी, यहां चेक करें

UPSSSC Answer Key 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में भा

UPSSSC Answer Key: उत्तर प्रदेश कंबाइंड कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी, यहां चेक करें
Alakha Singhलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊTue, 05 Sep 2023 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSSSC Answer Key 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा की आंसर की जारी कर दी हैं। जिन अभ्यर्थियों ने यूपीएसएसएससी कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा में भाग लिया हो वे प्रॉविजनल आंसर की आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूपीएसएसएससी की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजन 27 अगस्त 2023 को किया गया था। आयोग ने कहा है कि प्रॉविजनल आंसर की का लिंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि प्रॉविजनल आंसर की के प्रश्नों या उनके विकल्पों को लेकर कोई आपत्ति हो तो वह वेबसाइट पर दिए गए लिंक - https://assessment.cbtexams.in/OFOT/PS/Account/Login. पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

UPSSSC Notice

आपत्ति दर्ज कराने के लिए निर्देश भी जारी किए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ लें। आयोग ने कहा है कि 100 रुपए प्रति प्रश्न या प्रति आपत्ति के हिसाब से आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज कर ऑब्जेक्शन विंडो में लॉगइन करना होगा। इसके बाद संबंधित प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करानी होगी।

ध्यान रखें कि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2023 है। इस तिथि के बाद आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा समाप्त हो जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े