ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरजॉब्स अलर्ट : असिस्टेंट एंथ्रोपोलॉजिस्ट और स्पेशलिस्ट के 13 पद

जॉब्स अलर्ट : असिस्टेंट एंथ्रोपोलॉजिस्ट और स्पेशलिस्ट के 13 पद

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट एंथ्रोपोलॉजिस्ट और स्पेशलिस्ट पदों पर कुल 13 रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां अलग-अलग डिविजन और कार्यक्षेत्र के लिए की जाएंगी। आवेदन के लिए छह दिन शेष...

जॉब्स अलर्ट : असिस्टेंट एंथ्रोपोलॉजिस्ट और स्पेशलिस्ट के 13 पद
हिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीFri, 24 Nov 2017 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट एंथ्रोपोलॉजिस्ट और स्पेशलिस्ट पदों पर कुल 13 रिक्तियां घोषित की हैं। ये नियुक्तियां अलग-अलग डिविजन और कार्यक्षेत्र के लिए की जाएंगी। आवेदन के लिए छह दिन शेष हैं। आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

असिस्टेंट एंथ्रोपोलॉजिस्ट (कल्चरल एंथ्रोपोलॉजी डिविजन), पद : 03 (सामान्य-01)
योग्यता
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एंथ्रोपोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। 
- कल्चरल एंथ्रोपोलॉजी क्षेत्र में एक वर्षीय शोध का अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 30 वर्ष। 
वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये। 

स्पेशलिस्ट ग्रेड- III (रेडियो-डायग्नोसिस), पद : 10  (सामान्य-01)
योग्यता
- एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। 
- साथ ही संबंधित या सुपर स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा हो। 
- इसके बाद तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। 
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 
वेतनमान :15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि, इंटरव्यू से पहले रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन भी किया जा सकता है। 

आवेदन शुल्क - 25 रुपये। शुल्क का भुगतान कैश द्वारा एसबीआई की किसी भी शाखा या एसबीआई नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ वीजा कार्ड से भी शुल्क अदा कर सकते हैं। एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद ONLINE RECRUITMENT APPLICATION  वेबपेज खुलेगा। यहां होमपेज पर चौथे नंबर वाले बॉक्स में जाएं। इसके अंतर्गत दिए गए Recruitment Advertisement No.21/2017 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और पद से संबंधित योग्यता जांच लें। 
- अब ONLINE RECRUITMENT APPLICATION  वेबपेज पर वापस आएं। यहां दूसरे बॉक्स में मौजूद New Registration लिंक पर क्लिक करें। 
- इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और ‘सेव एंड कंटिन्यू’ टैब पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और फोन या ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास सुरक्षित रखें। 
- अब आप ONLINE RECRUITMENT APPLICATION वेबपेज पर Advertisement No. / विज्ञापन संख्या : 21/2017 सेक्शन में जाएं। 
- इस सेक्शन के अंतर्गत आवेदित पद के सामने मौजूद Apply Now/ आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 नवंबर 2017

फोन : 011-23385271/ 011-23381125

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें