ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपीएससी ट्रांसलेटर और डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के 33 पद भरेगी

यूपीएससी ट्रांसलेटर और डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के 33 पद भरेगी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ट्रांसलेटर और डिविजनल मेडिकल ऑफिसर पदों पर कुल 33 रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों को अलग-अलग मंत्रालय के विभागों में नियुक्त किया जाएगा। आयोग ने इन पदों के लिए...

Babitaहिन्दुस्तान जॉब्स टीम,नई दिल्लीThu, 15 Feb 2018 02:03 PM

यूपीएससी ट्रांसलेटर और डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के 33 पद भरेगी

यूपीएससी ट्रांसलेटर और डिविजनल मेडिकल ऑफिसर के 33 पद भरेगी1 / 2

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ट्रांसलेटर और डिविजनल मेडिकल ऑफिसर पदों पर कुल 33 रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों को अलग-अलग मंत्रालय के विभागों में नियुक्त किया जाएगा। आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे देखें :

ट्रांसलेटर (सिंहलीज), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता

- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से फॉरेन लैंग्वेज (सिंहलीज से संबंधित) में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इस स्तर पर इंग्लिश एक अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा हो। या
- इंग्लिश विषय के साथ किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त हो। इसके बाद फॉरेन लैंग्वेज (सिंहलीज से संबंधित) में डिप्लोमा प्राप्त किया हो। साथ ही ट्रांसलेशन का अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 

डिविजनल मेडिकल ऑफिसर (जनरल मेडिसिन), कुल पद : 32 (अनारक्षित-16)
योग्यता 

- एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो।
- इसके बाद एमडी (जनरल)/ एमडी (जनरल मेडिसिन)/ एमडी (मेडिसिन एंड थेरप्यूटिक्स) डिग्री हो।
- फिर पीजी के बाद संबंधित कार्यक्षेत्र में एक साल का अनुभव प्राप्त किया हो। 
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 6600 रुपये। 


चयन प्रक्रिया
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि इंटरव्यू से पहले रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन भी किया जा सकता है। 
- इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 अंक, ओबीसी को 45 अंक, एससी/ एसटी/ दिव्यांगों को 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 

अधिक जानकारी के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें...

 

 

आवेदन

आवेदन 2 / 2

आवेदन शुल्क
- 25 रुपये। शुल्क का भुगतान कैश द्वारा एसबीआई की किसी भी शाखा या एसबीआई नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। 
- इसके अलावा क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ वीजा कार्ड से भी शुल्क अदा कर सकते हैं। 
- एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है। 


यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट www.upsc.gov.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ सेक्शन में जाएं। 
- अब इसके अंतर्गत दिए गए ‘एडवर्टाइजमेंट’ लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Advertisement No. 03 - 2018 लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और पद से संबंधित योग्यता जांच लें। 


आवेदन प्रक्रिया

- वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर लॉगइन करें। यहां ONLINE RECRUITMENT APPLICATION (ORA) FOR VARIOUS RECRUITMENT POSTS लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन’  वेबपेज खुलेगा। यहां दूसरे बॉक्स में मौजूद New Registration लिंक पर क्लिक करें। 
- इस तरह रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और ‘सेव एंड कंटिन्यू’ टैब पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और फोन या ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे अपने पास सुरक्षित रखें। 
- अब आप ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन’ वेबपेज पर मौजूद  Advertisement No. : 03/2018 सेक्शन में जाएं। 
- इस सेक्शन के अंतर्गत आवेदित पद के सामने मौजूद Apply Now/ आवेदन लिंक पर क्लिक करें। 
- अब आप यूजर लॉगइन में जाएं। इसमें रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कोड दर्ज करें। फिर सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें। 
- इस तरह आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। 
- साथ ही अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें। ये दोनों फाइल अधिकतम 40 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। 
- इसके अलावा मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करें। फिर पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को जांचकर अंत में सब्मिट कर दें।
- इसके बाद ऑटोजेनरेटेड फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें। 
- इंटरव्यू के दिन आवेदन का प्रिंटआउट और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति सहित सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी अवश्य लेकर जाएं। 


खास तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 01 मार्च 2018
ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तारीख : 02 मार्च 2018


अधिक जानकारी यहां
फोन :  011-23385271/ 011-23381125