UPSC Recruitment 2022: असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 28 अप्रैल है आवेदन की आखिरी तारीख
UPSC Recruitment 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया के लिए आवेदकों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, यानी ups

इस खबर को सुनें
UPSC Recruitment 2022: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की प्रक्रिया के लिए आवेदकों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, यानी upsc.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल तक है। आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी डिटेल्स पढ़ लें।
पदों के बारे में
यह भर्ती के माध्यम से 11 पदों को भरा जाएगा। पूरी तरह से जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल, 2022 तक है।
- असिस्टेंट इंजीनियर (NQA): 5 पद
- जूनियर टेक्निकल ऑफिसर: 2 पद
- लेक्चरर (चाइनीज): 1 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर (Fishing Harbour): 1 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर इन कंप्यूटर एंड सिस्टम डिविजन (NCB) : 1 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर (इंजीनियरिंग): 1 पद
- आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें चेक
आवेदन फीस
आवेदकों को 25 रुपये का शुल्क देना आवश्यक है। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / किसी भी समुदाय की महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवार नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
जानें- कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।
स्टेप 2- रिक्रूटमेंट टैब के तहत संबंधित विज्ञापन के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- पद का चयन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
स्टेप 5- अब अपने डॉक्यूमेंट्स भरें और आवेदन फॉरें को भरना शुरू करें।
स्टेप 6- सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।