ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Recruitment 2021 : यूपीएससी ने स्थगित की बड़ी भर्ती, निकाली गई थी 363 वैकेंसी

UPSC Recruitment 2021 : यूपीएससी ने स्थगित की बड़ी भर्ती, निकाली गई थी 363 वैकेंसी

UPSC Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने प्रिंसिपल के 363 पदों पर निकाली गई भर्ती को स्थगित कर दिया है। इस सीधी भर्ती के जरिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 363 पद भरे...

UPSC Recruitment 2021 : यूपीएससी ने स्थगित की बड़ी भर्ती, निकाली गई थी 363 वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 26 Apr 2021 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

UPSC Recruitment 2021 : संघ लोक सेवा आयोग ( यूपीएससी ) ने प्रिंसिपल के 363 पदों पर निकाली गई भर्ती को स्थगित कर दिया है। इस सीधी भर्ती के जरिए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के 363 पद भरे जाने थे। रोजगार समाचार में यह विज्ञापन (No.7/2021) 24 अप्रैल को प्रकाशित किया गया था। आयोग ने देश में कोविड-19 महामारी की भयावह स्थिति के चलते यह फैसला लिया है। 

आयोग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिस जारी कहा, 'कोरोना वायरस के प्रसार के कारण पैदा हुईं परिस्थितियों के कारण रोजगार समाचार में 24 अप्रैल को प्रकाशित विज्ञापन संख्या 07/2021, वैकेंसी नंबर 21040701324 को स्थगित किया जाता है। इसे बाद में प्रकाशित किया जाएगा।'

उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट चेक करते रहें। 

सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू और EPFO समेत कई एग्जाम भी हो चुके हैं स्थगित
इससे पहले यूपीएससी ने कोरोना के चलते 26 अप्रैल से शुरू होने जा रहे सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू भी स्थगित कर दिए हैं। इसके अलावा 9 मई, 2021 को होने जा रही ईपीएफओ इंफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर भर्ती परीक्षा को भी टाल दिया गया है। आयोग ने कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों (कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन) में इंटरव्यू और भर्ती परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं होगा। आयोग ने 20 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच होने वाले आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2020 (इंडियन इकोनॉमिक सर्विस/ इंडियन स्टैटिस्किल सर्विस एग्जामनेशन 2020) को भी अगले आदेश तक स्थगित कर दिया।  आयोग ने कहा है कि जहां भी भर्ती परीक्षाएं और इंटरव्यू होने हैं और जहां उम्मीदवारों व सलाहकारों को यात्राएं करनीं हैं, वहां की स्थितियों की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। भर्ती परीक्षाओं और इंटरव्यू का रिवाइज्ड शेड्यूल यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। टाली गईं परीक्षाओं और इंटरव्यू शुरू होने से 15 दिन पहले उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा। 
 

Virtual Counsellor