ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपीएससी ने 25 पदों के लिए मांगे आवेदन

यूपीएससी ने 25 पदों के लिए मांगे आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 25 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-कक (इलेक्ट्रिकल), मास्टर इन कंप्यूटर साइंस, ट्रांसलेशन ऑफिसर और...

यूपीएससी ने 25 पदों के लिए मांगे आवेदन
लाइव हिन्दुस्तान ,नई दिल्लीSat, 10 Jun 2017 01:58 PM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 25 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-कक (इलेक्ट्रिकल), मास्टर इन कंप्यूटर साइंस, ट्रांसलेशन ऑफिसर और असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर की जाएंगी। आयोग ने इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जून है। 

जानकारियों पर एक नजर :
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-II (इलेक्ट्रिकल)
पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। साथ ही अभ्यर्थी को इलेक्ट्रिकल सिस्टम एंड इक्यूपमेंट के क्षेत्र में प्रोडक्शन, डेवलपमेंट या क्वालिटी एश्योरेंस का दो साल का अनुभव हो।
मास्टर इन कंप्यूटर साइंस, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता
-कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हो। या
-अभ्यर्थी ने कंप्यूटर साइंस में बीएससी की हो। साथ ही मैथमेटिक्स या साइंस में मास्टर डिग्री हो।
-किसी प्रतिष्ठित स्कूल या एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में अभ्यर्थी को कंप्यूटर साइंस में तीन साल अध्यापन का अनुभव होना चाहिए।
अधिकतम आयु (उपरोक्त दोनों) : 15 जून 2017 को 35 वर्ष।
वेतनमान (उपरोक्त दोनों) : 15,600 रुपये से 39,100 रुपये। साथ में ग्रेड पे 5400 रुपये।
ट्रांसलेशन ऑफिसर (रशियन/ इंग्लिश)
पद : 18 (अनारक्षित-08)
योग्यता 
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक हो। विज्ञान विषय से स्नातक करने वाले को वरीयता दी जाएगी। साथ की मान्यता प्राप्त संस्थान से रशियन भाषा में डिप्लोमा किया हो।
-साथ ही अभ्यर्थी को टेक्निकल डाक्यूमेंट का रशियन से अंग्रेजी और अंग्रेजी से रशियन भाषा में अनुवाद करने का एक साल का अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 15 जून 2017 को 30 वर्ष।
वेतनमान : 9300 रुपये से 34,800 रुपये। साथ में ग्रेड पे 4600 रुपये।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार, पद : 05 (अनारक्षित-03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी हो। साथ ही ज्यूडिशियल या लीगल वर्क में तीन साल का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 15 जून 2017 को 35 वर्ष।
वेतनमान : 15,600 रुपये से 39,100 रुपये। साथ में ग्रेड पे 5400 रुपये।
आवेदन शुल्क
-25 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग/ कैश द्वारा एसबीआई की किसी भी शाखा में कर सकते हैं।
-एससी/ एसटी/ दिव्यांग और महिला आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन फॉर वेरियस रिक्रूटमेंट पोस्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
-अब खुलने वाले वेबपेज पर बायीं ओर ऊपर की तरफ दिए गए 'रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट नंबर 10/2017' के लिंक पर क्लिक करें।
-क्लिक करने पर पदों से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारियां सावधानी पूर्वक दर्ज करें और ‘सेव एंड कंटिन्यू’ टैब पर क्लिक करें।
-ऐसा करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और फोन या ई-मेल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे सुरक्षित रखें।
-अब ‘ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन’ वेबपेज पर मौजूद ‘एडवर्टाइजमेंट नंबर 10/2017’ सेक्शन में जाएं।
-यहां आप पदों से संबंधित लिंक पर क्लिक कर सभी डिटेल्स पढ़ें और फिर उसके सामने ‘अप्लाई नाउ’ लिंक पर क्लिक करें।
-फिर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड  दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। मांगे गए सभी दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
-साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। ये दोनों फाइल अधिकतम 40 केबी और जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।
-पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन का ऑटोजेनरेटेड फॉर्म कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसका प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
-इंटरव्यू में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट, मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति और उनकी सेल्फ अटेस्ट फोटोकॉपी ले जाएं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 15 जून 2017 (रात 11:59 बजे तक)
डाक से प्रिंटआउट स्वीकार होंगे : 17 जून 2017 तक (रात 11:59 बजे)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 011-23385271/ 23381125 
 

Virtual Counsellor