ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Prelims Result 2018: जानिए कब घोषित हो सकते हैं यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2018, upsc.gov.in पर कर सकेंगे चेक

UPSC Prelims Result 2018: जानिए कब घोषित हो सकते हैं यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2018, upsc.gov.in पर कर सकेंगे चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सर्विसेज (प्री) परीक्षा 2018 (UPSC prelims result 2018) को घोषित कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख...

UPSC Prelims Result 2018: जानिए कब घोषित हो सकते हैं यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2018, upsc.gov.in पर कर सकेंगे चेक
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Jul 2018 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सर्विसेज (प्री) परीक्षा 2018 (UPSC prelims result 2018) को घोषित कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकेंगे।

तकरीबन 782 पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन 3 जून को हुआ था। परीक्षा में शामिल हुए ज्यादातर स्टूडेंट्स ने बताया था कि इस बार का पेपर पिछली बार से ज्यादा कठिन था।

कोलकाता विश्वविद्यालय के शाश्वत गुहा ने बताया कि पहले के मुकाबले इस बार परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह से अलग था। इस बार मैं पहली बार परीक्षा में शामिल हुआ था। वहीं, एक अन्य छात्र और पटना के रहने वाले पुरषोत्तम मिश्रा ने कहा कि ज्यादातर सवाल काफी ट्रिकी थे।

UPSC prelims result 2018 ऐसे कर सकेंगे चेक

1- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
2- इसके बाद वहां आपको UPSC prelims 2018 result का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
3- अब एक पीडीएफ खुलेगी।  उसपर रोल नंबर, रैंक लिखे होंगे, जो पास हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें