UPSC Prelims 2023: सेकेंड टॉपर की सलाह- GS में 85+ और CSAT में 60 प्लस प्रश्न करें अटेम्पट
IFS सेकेंड टॉपर अनुपम शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को बेहद काम के टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सीसैट में 60 प्लस प्रश्न जरूर हल करके आना चाहिए।

भारतीय वन सेवा परीक्षा 2017 के सेकेंड टॉपर अनुपम शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 से पहले अभ्यर्थियों को बेहद काम के टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों जीएस पेपर में 85 प्लस और सीसैट में 60 प्लस प्रश्न जरूर हल करके आना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपनी रिविजन जारी रखें। आपको बता दें कि कल देश भर के तमाम राज्यों में यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम 2023 का आयोजन होने जा रहा है। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा कॉमन होती है। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा पास करके ही भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा में एंट्री मिलती है।
अनुपम ने कहा - यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 के लिए लास्ट डे एडवाइज (28 मई)
- परीक्षा केंद्र के शहर में पहुंचें
- रिविजन जारी रखें
- हल्का, हेल्दी और हाइजेनिक भोजन ही करें।
- एक जगह पर आवश्यक सामान (प्रवेश पत्र, फोटो, काला पेन, आधार कार्ड ) इकट्ठा कर लें।
- 6-7 घंटे जरूर सोएं। ये सबसे जरूरी है।
- परीक्षा केंद्र के रूट को पहले चेक कर लें। कैसे जाना है, इसकी योजना बनाएं।
परीक्षा के दिन की सुबह (28 तारीख)
- हल्का नाश्ता
- केंद्र पर सुबह 8:30 बजे से पहले पहुंचें
- या तो कुछ भी न पढ़ें या केवल सबसे महत्वपूर्ण चीजें जैसे प्रस्तावना, FR, DPSP, FD, 4-5 मानचित्र, इतिहास टाइमलाइन आदि पर नजर मार लें।
परीक्षा के दौरान:
- समय प्रबंधन (जीएस के लिए 1मिनट/ प्रश्न, सीसैट के लिए 2मिनट/प्रश्न)
- ओएमआर और अटेंडेंस शीट को ध्यान से भरें
- प्रत्येक प्रश्न को हल करने के बाद ही उत्तर बबल भरें। इसे अंत तक के लिए टालें नहीं।
- बबल भरने से पहले प्रश्न नंबर चेक करें
- GS में 85+ प्रश्न, CSAT में 60+ प्रश्न हल करें
- अगर आप नर्वस महसूस कर रहे हैं तो चिंता न करें। इस समय यह बिल्कुल सामान्य है।
यदि आप अभी बहुत सी चीजें भूल रहे हैं तो चिंता न करें। अगर आपने पिछले कुछ महीनों में लगन से तैयारी की है और ठीक से सोए हैं, तो आपको परीक्षा के दौरान सब कुछ याद रहेगा।
फोटो जरूरी है? के सवाल पर आईएफएस ऑफिसर ने लिखा, 'अगर एडमिट कार्ड में आपकी फोटो साफ है तो जरूरी नहीं है। एक निरीक्षक ने मेरे फोटो मांगे थे। सौभाग्य से मेरे पास फोटो थे।'
