ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC mains exam 2018: Ethics के सवाल रहे कठिन

UPSC mains exam 2018: Ethics के सवाल रहे कठिन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विस की चल रही मुख्य परीक्षा में रविवार को जीएस(सामान्य अध्ययन) पेपर की परीक्षा हुई। पहली पाली में तीसरे और दूसरी पाली में चौथे पेपर की परीक्षा हुई। पहली पाली...

UPSC mains exam 2018: Ethics के सवाल रहे कठिन
पटना। हिन्दुस्तान टीमMon, 01 Oct 2018 09:59 AM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विस की चल रही मुख्य परीक्षा में रविवार को जीएस(सामान्य अध्ययन) पेपर की परीक्षा हुई। पहली पाली में तीसरे और दूसरी पाली में चौथे पेपर की परीक्षा हुई।

पहली पाली के पेपर में करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे गए थे, जबकि चौथे पेपर में इथिक्स के प्रश्न थे। इथिक्स का पेपर अभ्यर्थियों को कठिन लगा। सिविल सर्विस की तैयारी करानेवाले डॉ. एम. रहमान ने बताया कि इथिक्स के चारों प्रश्न परीक्षार्थी की सोच और डाटा पर आधारित था। जो अभ्यर्थी टेक्स्ट बुक के साथ-साथ समसामयिकता का अध्ययन किए होंगे, उनकी परीक्षा अच्छी रही होगी। 

UPSC 2019 Exam: यूपीएससी ने जारी किया 2019 परीक्षा का कैलेंडर

अगली परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी। उस दिन इंडियन लैंग्वेज और अंग्रेजी पेपर की परीक्षा होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें