ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC IES-ISS Exam 2020: यूपीएससी ने आईईएस-आईएसएस 2020 का रिवाइज्ड इंटरव्यू शेड्यूल किया जारी, देखें यहां नोटिस

UPSC IES-ISS Exam 2020: यूपीएससी ने आईईएस-आईएसएस 2020 का रिवाइज्ड इंटरव्यू शेड्यूल किया जारी, देखें यहां नोटिस

UPSC IES-ISS Exam 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2020 के इंटरव्यू का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है।  आयोग की...

UPSC IES-ISS Exam 2020:  यूपीएससी ने आईईएस-आईएसएस 2020 का रिवाइज्ड इंटरव्यू शेड्यूल किया जारी, देखें यहां नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 13 Jun 2021 11:12 AM
ऐप पर पढ़ें

UPSC IES-ISS Exam 2020 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2020 के इंटरव्यू का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है। 

आयोग की वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, आईईएस-आईएसएस परीक्षा 2020 के पर्सनालिटी टेस्ट 19 जुलाई 2021 से शुरू किया जाएगा। विभाग की ओर से इंटरव्यू परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 09 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली दोपहर 01 बजे से शुरू होगी। 

विभाग की ओर से उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर जल्द ही जारी किए जाएंगे। जिन्हें इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी कमीशन की वेबसाइट www.upsc.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे। आपको बता दें कि उम्मीदवार इंटरव्यू की तारीख में किसी भी तरह का बदलाव नहीं कर पाएंगे। विभाग की ओर से जारी की गई डेट में उन्हें साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीएससी की आईईएस परीक्षा के इंटरव्यू में कुल 20 अभ्यर्थियों को भाग लेना है और आईएसएस परीक्षा के साक्षात्कार के लिए कुल 98 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें