ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC : IAS ऑफिसर ने बताया, कितनी थी पहली सैलरी, लोग हैरान, RRB और SSC से चयनितों ने भी शेयर किया अपना शुरुआती वेतन

UPSC : IAS ऑफिसर ने बताया, कितनी थी पहली सैलरी, लोग हैरान, RRB और SSC से चयनितों ने भी शेयर किया अपना शुरुआती वेतन

UPSC IAS Officer Salary : आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने बतौर ट्रेनी आईएएस ऑफिसर अपनी पहली सैलरी शेयर की है। 27 साल की उम्र में वह ट्रेनी आईएएस ऑफिसर थे, तब उन्हें पहली सैलरी 15000 रुपये मिली थी।

UPSC : IAS ऑफिसर ने बताया, कितनी थी पहली सैलरी, लोग हैरान, RRB और SSC से चयनितों ने भी शेयर किया अपना शुरुआती वेतन
Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 28 Sep 2022 05:09 AM
ऐप पर पढ़ें

UPSC IAS Officer Salary : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों को सोशल मीडिया पर अकसर अहम टिप्स देने वाले आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने बतौर ट्रेनी आईएएस ऑफिसर अपनी पहली सैलरी शेयर की है। उन्हें ट्विटर पर लिखा कि 27 साल की उम्र में वह ट्रेनी आईएएस ऑफिसर थे, तब उन्हें पहली सैलरी 15000 रुपये मिली थी। आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2008 में उनकी ऑल इंडिया 77वीं रैंक आई थी। 2009 बैच के छत्तीसगड़ कैडर के अधिकारी ने अपनी पहली सैलरी शेयर कर अन्य लोगों से भी अपनी पहली सैलरी शेयर करने की अपील की। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी पहली सैलरी सिर्फ 15 हजार रुपये होने पर हैरानगी जताई जबकि कुछ ने मजाकिया अंदाज में उनकी वर्तमान सैलरी पूछी। 

आईएएस ऑफिसर  को फॉलो करने वाले बहुत से लोगों ने अपनी अपनी पहली सैलरी शेयर की। इनमें बहुत से ऐसे युवा हैं जिनका चयन पिछले कुछ सालों में SSC, RRB और IBPS भर्ती परीक्षाओं के जरिए हुआ है।  आईबीपीएस परीक्षा पास बैंक में स्केल 1 ऑफिसर बने एक शख्स ने कहा- 26 साल की उम्र में वह स्केल वन ऑफिसर बना, तब उसकी शुरुआती सैलरी 40300 थी। अनिल कुमार सिंह नाम के शख्स ने लिखा- सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स में 24 साल की उम्र में उन्हें शुरुआती सैलरी 33000 रुपये मिली। संदीप पारीक ने लिखा- 21 साल की उम्र में सीबीआई ट्रेनी ऑफिसर था, पहली सैलरी 27000 मिली थी। 

UPSC IAS Topper : जानें टॉपर श्रुति शर्मा ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में किस पेन से लिखे थे उत्तर, कैसे किया था चयन

23 साल की उम्र में रक्षा मंत्रालय में क्लर्क बने अंकित कुमार नाम ने अपनी पहली सैलरी 25000 रुपये बताई। 21 साल की उम्र में रेलवे में लोको पायलट बनने वाले विवेक कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी पहली सैलरी 24000 रुपये थी। एलआईसी एडीओ बने कुलदीप मिश्रा ने अपनी पहली सैलरी 14000 बताई। 

बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर नूतन ने लिखा, '26 साल की उम्र में जब वह ट्रेनी एसआई थी, तो उन्हें 46632 रुपये पहली सैलरी मिली थी।'

भवानी सिंह ने कहा कि 17 साल की उम्र में वह एयरफोर्स में एयर वारियर ट्रेनी बने। उन्हें पहली सैलरी 11307  रुपये मिली। नवीन कुमार ने कहा कि 28 साल की उम्र में वह एलआईसी इंडिया के ट्रेनी डेव ऑफिसर बने और उन्हें पहली सैलरी 25 हजार मिली। अवनीश कुमार ने कहा कि वह 28 साल की उम्र में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पीओ बने। उनकी पहली सैलरी 61,955 रुपये थी।

UPSC IAS : फिर चर्चा में वो IPS ऑफिसर जिसने पीएम मोदी के पेचीदे सवाल का दिया था शानदार जवाब

अवनीश की सक्सेस स्टोरी देती है प्रेरणा
अवनीश अकसर अपने ट्वीट से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को प्रेरित करते रहते हैं। आईएएस  अधिकारी ने कुछ माह पहले अपनी सक्सेस स्टोरी के बारे में बताया था। अवनीश शरण ने लिखा, '12 वीं में आपके कितने प्रतिशत अंक आए थे ?' इसके बाद उन्होंने अपनी संघर्ष की यात्रा के बारे में लिखा - मेरी यात्रा: 10वीं में 44.7 प्रतिशत, 12वीं  में 65 प्रतिशत, ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत। सीडीएस और सीपीएफ भर्ती परीक्षा दोनों में फेल हुआ। राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल हुआ। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम प्रयास में साक्षात्कार तक पहुंचा। दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 77वीं रैंक आई। 

इससे पहले उन्होंने 10वीं की मार्कशीट शेयर की थी जो स्टूडेंट्स को मार्क्स और सफलता के बीच अंतर बता रही थी।  बिहार बोर्ड मैट्रिक की 26 साल पहले की इस मार्कशीट में देखा जा सकता है कि अवनीश को 700 में से केवल 314 मार्क्स (44.5 फीसदी) मिले थे। मैथ्स में तो वह फेल होते होते बचे थे। 10वीं में थर्ड डिविजन से पास होने के बावजूद अवनीश यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस ऑफिसर बने।

Virtual Counsellor