ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC exam : सीडीएस 2 के लिए 8 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कैसे करना है आवेदन

UPSC exam : सीडीएस 2 के लिए 8 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कैसे करना है आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस 2 एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 जुलाई तक इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कर सकते हैं। सीडीएस 2 परीक्षा...

UPSC exam : सीडीएस 2 के लिए 8 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, जानें कैसे करना है आवेदन
हिटी,नई दिल्ली Fri, 14 Jun 2019 09:42 AM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस 2 एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 जुलाई तक इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर कर सकते हैं। सीडीएस 2 परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर 2019 को होने की संभावना है। अनुमान के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए यूपीएसई करीब 500 रिक्त पदों को भरेगा। यूपीएसई सीडीएस 2 के तहत दो चरणों में भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

पहले चरण में ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इन दोनो के आधार पर आवेदक को अगले चरण के लिए चुना जाएगा। दूसरे चरण में इंटरव्यू, साइकॉलजी टेस्ट आदि का आयोजन किया जाएगा। दूसरा चरण करीब 4 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें आवेदक की ऑफिसर बनने की काबिलियत को प्रैक्टिकल के जरिए परखा जाएगा।

इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी
यूपीएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इनमें इंजीनियरिंग सर्विस मेन परीक्षा, इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा, इंडियन स्टेटिस्टकिल सर्विस परीक्षा और कंबाइंड जियो साइंटिस्ट और जियोलॉजिस्ट परीक्षा 2019 शामिल हैं। इन सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड upsc.gov.in  पर अपलोड कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जून शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। 

Virtual Counsellor