UPSC ESE 2024: ऐसे होगा प्रीलिम्स और मेंस का पैटर्न, 18 फरवरी को होगी परीक्षा
यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि मुख्य परीक्षा में डिस

UPSC ESE 2024: यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए नोटिफिकेशन कुछ दिन पहले ही जारी हो गया है। ईएसई यानी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी की ओर से 18 फरवरी 2024 को किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरें, वह इस परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें जान लें।
सबसे पहले आपको बता दें, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे। वहीं एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की जानकारी और समय लिखा होगा।
परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरणों में होगी। जिसमें उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से आयोग सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स और मास कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के लिए 167 रिक्तियां भर रहा है।
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न
UPSC ESE प्रारंभिक परीक्षा के लिए पैटर्न
- प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे, जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर और इंजीनियरिंग डिसिप्लिन पेपर।
- प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिवल टाइप (मल्टीपल चॉइस क्ववेश्चन) के प्रश्न होंगे।
- परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर आधारित) में आयोजित की जाएगी।
- पेपर I में 200 मार्क्स के 100 प्रश्न होंगे जबकि पेपर- II में 300 मार्क्स के 150 प्रश्न होंगे।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी।
- पेपर I का समय 2 घंटे और पेपर II का समय 3 घंटे का होगा।
UPSC ESE मुख्य परीक्षा के लिए पैटर्न
- मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे।
- इन पेपरों में डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे्।
- प्रत्येक पेपर का समय 3 घंटे का होगा।
