ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC EPFO भर्ती 2020: यूपीएससी ने स्थगित की ईपीएफओ EO, AO भर्ती परीक्षा, जानें कब आएगी नई एग्जाम डेट

UPSC EPFO भर्ती 2020: यूपीएससी ने स्थगित की ईपीएफओ EO, AO भर्ती परीक्षा, जानें कब आएगी नई एग्जाम डेट

UPSC EPFO EO, AO Recruitment Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में ईओ/एओ पदों पर भर्ती के लिए 4 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। यूपीएससी ने...

UPSC EPFO भर्ती 2020: यूपीएससी ने स्थगित की ईपीएफओ EO, AO भर्ती परीक्षा, जानें कब आएगी नई एग्जाम डेट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 06 Jun 2020 01:24 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC EPFO EO, AO Recruitment Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में ईओ/एओ पदों पर भर्ती के लिए 4 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। यूपीएससी ने नोटिस जारी कर रहा है कि परीक्षा की नई तारीख वर्ष 2021 की भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर के साथ जारी की जाएगी। आपको बता दें कि आयोग ने जनवरी माह में EPFO में इंफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट्स ऑफिसर के रिक्त 421 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए ग्रेजुएशन शैक्षणिक योग्यता रखी गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी। 

UPSC Prelims 2020 परीक्षा 4 अक्टूबर को
यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सेवा समेत तमाम स्थगित परीक्षाओं और आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया। यूपीएससी के नए शेड्यूल के मुताबिक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 अब 4 अक्टूबर को आयोजित होगी। वहीं, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होंगे। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 8 जनवरी 2021 को होगा। नया शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किया गया है। 

UPSC Prelims date 2020: 4 अक्टूबर को होगी यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, 20 जुलाई से होंगे बचे हुए इंटरव्यू

इस साल एनडीए I ( N.D.A. & N.A. Examination I 2020 ) और एनडीए II ( N.D.A. & N.A. Examination II 2020 ) दोनों परीक्षाएं एक साथ एक ही दिन 6 सितंबर को ली जाएंगी। IES/ISS परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। कंबाइंड जिओ साइंटिस्ट मुख्य परीक्षा 8 अगस्त को होगी। एसओ स्टेनो (GD-B/GD-I) एलडीसीई का नोटिफिकेशन 16 सितंबर को निकलेगा और इसकी आवेदन की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर होगी। इसकी परीक्षा 12 दिसंबर को आयोजित होगी। 

सीएपीएफ असिस्टेंट कमांटेंड परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन 18 अगस्त को निकलेगा। 7 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 20 दिसंबर को होगी। इंजीनियरिंग सर्विसेज मुख्य परीक्षा 2020 अब 9 अगस्त को, कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज परीक्षा 22 अक्टूबर, इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज मुख्य परीक्षा 28 फरवरी 2021 को होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें