ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC DAF 2020 : IAS से जानें कैसे भरें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का डीएएफ फॉर्म

UPSC DAF 2020 : IAS से जानें कैसे भरें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का डीएएफ फॉर्म

UPSC Civil Services DAF 2020 : यूपीएससी मेन्स रिजल्ट के बाद आयोग ने डीएएफ (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) जारी कर दिया है। मेन्स पास होने वाले अभ्यर्थियों को UPSC Civil Services Interview से पहले ये भरना...

UPSC DAF 2020 : IAS से जानें कैसे भरें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का डीएएफ फॉर्म
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 18 Jan 2020 02:31 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC Civil Services DAF 2020 : यूपीएससी मेन्स रिजल्ट के बाद आयोग ने डीएएफ (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) जारी कर दिया है। मेन्स पास होने वाले अभ्यर्थियों को UPSC Civil Services Interview से पहले ये भरना जरूरी है। 27 जनवरी, 2020 शाम 6 बजे तक ये फॉर्म भरना है। यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास कर इंटरव्यू में बैठने जा रहे उम्मीदवारों के ये डीएएफ भरना होगा। इस फॉर्म में उम्मीदवार को उन सिविल सेवाओं के संबंध में वरीयता क्रम का उल्लेख करना होगा जिनके आवंटन का वह इच्छुक है। उम्मीदवार को अपनी हायर एजुकेशन क्वालिफिकेशन, विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपलब्धियां, सेवा अनुभव, ईडब्ल्यूएस आदि के डॉक्यूमेंट्स को भी इस फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा। आप जो वरीयता भरेंगे, चयन होने पर सरकार द्वारा आवंटन के लिए उसी वरीयता पर गौर किया जाएगा। सेवाओं की वरीयता का उल्लेख किए जाने के बाद उसमें बदलाव नहीं हो सकेगा। 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के आखिरी चरण यानी इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) में सबसे अहम भूमिका आपके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) की ही होती है। आपका डीएएफ आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है। इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों से यह भरवाया जाता है। इसमें आपके ऐकेडमिक, पर्सनल बैकग्राउंड, आपकी पसंद, नापसंद, हॉबी और ऑवरऑल पर्सनैलिटी सबकी जानकारी होती है। इंटरव्यू के दौरान इसकी एक कॉपी सभी पैनलिस्ट (जो इंटरव्यू ले रहे हैं) के पास भी होती है। इंटरव्यू में अधिकांश सवाल आपके द्वारा डीएएफ में दी गई जानकारी से ही पूछे जाते हैं। 

UPSC DAF Tips
IAS ज्योति कुमारी ने कहा कि डीएएफ में हॉबी और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का खास ध्यान रखना चाहिए। आपसे इंटरव्यू में उसी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की 2017 की परीक्षा में 53वां स्थान हासिल करने वाली बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव की बेटी ज्योति कुमारी ने कहा कि हॉबी के बारे में जो भी लिखें, वो बिल्कुल सही हो। महज इंटरव्यू के लिए कुछ भी न लिखें। 

275 अंकों का इंटरव्यू ज्यादातर आपके डीएएफ (DAF – I) पर ही बेस्ड होता है।  उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि DAF – I सब्मिट करते समय उन्होंने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंटस अपलोड कर दिए हैं।

इंटरव्यू में आपना जन्मस्थान, ग्रेजुएशन की स्ट्रीम, डोमिसाइल, प्रोफेशन, हॉबी, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, अवॉर्ड, उपलब्धि से जुड़े प्रश्न पूछ लेते हैं। पूछ लिया जाता है कि आपके नाम का मतलब क्या है, आपकी जन्मस्थान किस चीज के लिए मशहूर है, सर्विस प्रेफरेंस क्यों लिखा, कैडर प्रेफरेंस क्यों लिखा। इन सभी का उल्लेख आपके डीएएफ में होता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें