ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC CSE Result 2020 : रुद्रपुर की वरुणा को 38वीं और नैनीताल की शैलजा को 61वीं रैंक, ऊधमसिंह नगर के तीन अभ्यर्थियों को सफलता

UPSC CSE Result 2020 : रुद्रपुर की वरुणा को 38वीं और नैनीताल की शैलजा को 61वीं रैंक, ऊधमसिंह नगर के तीन अभ्यर्थियों को सफलता

UPSC CSE Result 2020 :  - सिविल सेवा परीक्षा में ऊधमसिंह नगर के तीन अभ्यर्थियों को सफलता - बागेश्वर के सिद्धार्थ धपोला ने पाई ऑल इंडिया 294वीं रैंक संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल...

UPSC CSE Result 2020 : रुद्रपुर की वरुणा को 38वीं और नैनीताल की शैलजा को 61वीं रैंक, ऊधमसिंह नगर के तीन अभ्यर्थियों को सफलता
कार्यालय संवाददाता,हल्द्वानीSat, 25 Sep 2021 02:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UPSC CSE Result 2020 : 

- सिविल सेवा परीक्षा में ऊधमसिंह नगर के तीन अभ्यर्थियों को सफलता
- बागेश्वर के सिद्धार्थ धपोला ने पाई ऑल इंडिया 294वीं रैंक

संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया। जिसमें नैनीताल जिले के दो, ऊधमसिंह नगर के तीन और बागेश्वर के एक होनहार ने सफलता पाई है। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की वरुणा अग्रवाल को ऑल इंडिया 38, नैनीताल की शैलजा पांडे को 61, रामनगर के देवांश पांडे को 201, ऊधमसिंह नगर के अर्पित चौहान को 297, बागेश्वर के सिद्धार्थ धपोला को 294 और ऊधमसिंह नगर के ही प्रियांशु खाती को 685 रैंक प्राप्त हुई है। 

संघ लोग सेवा आयोग की ओर से जनवरी 2021 में सिविल सेवा लिखित परीक्षा और अगस्त-सितंबर में अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया था। जिसके आधार पर 761 अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, केंद्रीय सेवाएं, समूह ए और समूह बी में नियुक्ति के लिए चुना गया है। इस परीक्षा में कुमाऊं के भी छह होनहार चमके। मूलरूप से गरमपानी (नैनीताल) निवासी शैलजा पांडे ने देशभर में 61वां स्थान बनाया है। उनके पिता बीसी पांडे हल्द्वानी में ऊर्जा निगम के चीफ इंजीनियर और मां डॉ. शोभा पांडे, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल में कार्यरत हैं। शैलजा वर्तमान में अहमदाबाद में रहकर इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस में नौकरी कर रही हैं। उधर, रामनगर के ग्राम कानियां निवासी देवांश पांडे ने 201वीं रैंक हासिल की है। देवांश को दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त हुई है। उनके पिता गोविंद बल्लभ पांडे नैनीताल हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर पद पर कार्यरत हैं और माता संजू पांडे गृहणी हैं। 

वहीं, मूल रूप से बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के भदौरा गांव के रहने वाले सिद्धार्थ धपोला ने दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा दी है। उनके पिता विपिन चंद्र आईटीबीपी दिल्ली में इंस्पेक्टर व मां मुन्नी धपोला गृहिणी हैं। सिद्धार्थ की पिछले साल ऑल इंडिया रैंक 163 रही थी वहीं, इस बार उनकी रैंक 294 है। सिद्धार्थ वर्तमान में हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर की वरुणा अग्रवाल, प्रियांशु खाती और अर्पित चौहान ने भी यूपीएससी में सफलता पाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें