ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC CSE Notification 2021 : यूपीएससी में लगातार घट रही हैं सीटें, बढ़ रहे हैं आवेदक

UPSC CSE Notification 2021 : यूपीएससी में लगातार घट रही हैं सीटें, बढ़ रहे हैं आवेदक

संघ लोक सेवा आयोग में लगातर सीटों की संख्या घटती जा रही है। वहीं, इस परीक्षा के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ रहा है। सीटों की संख्या घटने से यूपीएससी की तैयारी करने वालों छात्रों में काफी निराशा है।...

UPSC CSE Notification 2021 : यूपीएससी में लगातार घट रही हैं सीटें, बढ़ रहे हैं आवेदक
वरीय संवाददाता,पटनाSat, 06 Mar 2021 06:21 AM
ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग में लगातर सीटों की संख्या घटती जा रही है। वहीं, इस परीक्षा के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ रहा है। सीटों की संख्या घटने से यूपीएससी की तैयारी करने वालों छात्रों में काफी निराशा है। हालांकि आवेदकों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है। आयोग की नए सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 मार्च 2021 है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो एक वर्ष 2014 में 1291 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। वहीं 2021 में सिर्फ 712 पदों पर ही वैकेंसी निकाली गई है। यह संख्या हर साल घटती जा रही है। इन आठ सालों में साल 2018 में 782 पद और 2019 में 927 पदों के लिए परीक्षा हुई थी। इधर प्रतियोग्ता परीक्षा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान का कहना है कि जिस हिसाब से बेरोजगारी बढ़ी है उस हिसाब से वैकेंसी नहीं बढ़ी है। लॉकडाउन जैसी स्थिति के बाद भी अग वैकेंसी आ रही है तो छात्रों को इतने ही पदों के लिए तैयारी में जुट जाना चाहिए.। 

यूपीएससी सिविल सेवा में इस वर्ष 712 और भारतीय वन सेवा परीक्षा में 110 वैकेंसी है। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 27 जून 2021 को होगी। ग्रेजुएट युवा इन प्रतिष्ठित पदों के लिए www.upsconline.nic.in पर जाकर 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Virtual Counsellor