ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC ने स्थगित किया कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2020 का नोटिफिकेशन, अब 29 जुलाई को होगा जारी

UPSC ने स्थगित किया कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2020 का नोटिफिकेशन, अब 29 जुलाई को होगा जारी

UPSC CMS Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएमएस) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन टाल दिया है। यह आज जारी होने वाला था। यूपीएससी की ओर से जारी ताजा नोटिस के...

UPSC ने स्थगित किया कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज 2020 का नोटिफिकेशन, अब 29 जुलाई को होगा जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 22 Jul 2020 03:37 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC CMS Notification 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (सीएमएस) परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन टाल दिया है। यह आज जारी होने वाला था। यूपीएससी की ओर से जारी ताजा नोटिस के मुताबिक अब कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज का नोटिफिकेशन 29 जुलाई को जारी होगा। 

यूपीएससी के रिवाइज कैलेंडर के मुताबिक सीएमएस परीक्षा का नोटिफिकेशन 22 जुलाई को जारी होने वाला था और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त थी। यूपीएससी सीएमएस 2020 की परीक्षा तिथि 22 अक्टूबर थी। 

हर वर्ष यूपीएससी अप्रैल माह में सीएमएस का नोटिफिकेशन जारी करती है और परीक्षा जुलाई में आयोजित होती है। लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के चलते भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल पटरी से उतर गया है। नोटिफिकेशन, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथियां आगे खिसकती जा रही हैं। 

पिछले वर्ष सीएमएस के तहत 965 वैकेंसी निकली थीं। 

सीएमएस भर्ती के लिए MBBS (फाइनल प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षा पास हो) की योग्यता मांगी जाती है। MBBS फाइनल परीक्षा में बैठ रहा उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकता है। 

Virtual Counsellor