ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Civil Services Result 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची

UPSC Civil Services Result 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची

UPSC Result 2019: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सर्विस ने पहला स्थान पाया है। दूसरी रैंक पर जतिन किशोर और तीसरी रैंक पर प्रतिभा...

UPSC Civil Services Result 2019: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें चयनित उम्मीदवारों की सूची
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 04 Aug 2020 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC Result 2019: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सर्विस ने पहला स्थान पाया है। दूसरी रैंक पर जतिन किशोर और तीसरी रैंक पर प्रतिभा वर्मा रहे हैं। कुल 829 उम्मीदवारों पास हुए हैं।  रिजल्ट में किसी तरह की समस्या को लेकर छात्र अपना आवेदन 15 दिन के अंदर दे सकते हैं। 

ये है टॉप 10 लिस्ट
पहली रैंक- प्रदीप सिंह
दूसरी रैंक -जतिन किशोर
तीसरी रैंक- प्रतिभा वर्मा
चौथी रैंक-हिमांशु जैन
पांचवी रैंक-जयदेव सीएस
छठी रैंक-विशाखा यादव
सातवीं रैंक- गणेश कुमार भास्कर
आठवीं रैंक -अभिषेक सर्राफ
नौवीं रैंक- रवि जैन
दसवीं रैंक -संजिता महापात्रा

UPSC Final Result 2019 - पूरा रिजल्ट और चयनित उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

इनमें जनरल कैटेगरी के 304, ओबीसी के 251, एससी के 129 , EWS  के 78 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।  उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपीएससी उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट की घोषणा भी जल्दी की जाएगी। सिविल सर्विस लिखित परीक्षा  सितंबर 2019 और फरवरी, अगस्त में हुए इंटरव्यू के आधार पर यूपीएससी ने लिस्ट जारी की है। आपको बता दें कि यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। बाद में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थग‍ित किए गए थे। इसके बाद यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे। 

अगर कोई भी उम्मीदवार इन नतीजों से जुड़ीं और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है कि तो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच  23385271 / 23381125 / 23098543 पर फोन कर जानकारी ले सकता है। 2010 से 2019 तक पहली रैंक पाने वाले यूपीएससी उम्मीदवारों की लिस्ट
2019    प्रदीप सिंह    -
2018    कनिष्क कटारिया    राजस्थान
2017    अनुदीप डुरीशेट्टी    तेलंगाना
2016    नंदिनी  कर्नाटक
2015    टीना डाबी    दिल्ली
2014    ईरा सिंघल    दिल्ली
2013    गौरव अग्रवाल    राजस्थान
2012    हरिता वी कुमार    केरल
2011    शेना अग्रवाल    हरियाणा
2010    एस दिव्यादर्शनी    तमिलनाडु

 

Virtual Counsellor