ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Civil Services Result 2018: यूपीएससी परीक्षा 2018 में पास होने वाले उम्मीदवारों के मार्क्स हुए जारी

UPSC Civil Services Result 2018: यूपीएससी परीक्षा 2018 में पास होने वाले उम्मीदवारों के मार्क्स हुए जारी

UPSC Civil Services Marks 2018: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित करने के बाद चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी कर दिेए हैं। यूपीएससी टॉपर कनिष्क कटारिया ने परीक्षा में कुल...

UPSC Civil Services Result 2018: यूपीएससी परीक्षा 2018 में पास होने वाले उम्मीदवारों के मार्क्स हुए जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 14 Apr 2019 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC Civil Services Marks 2018: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित करने के बाद चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी कर दिेए हैं। यूपीएससी टॉपर कनिष्क कटारिया ने परीक्षा में कुल 1121 मार्क्स हासिल किए हैं। उन्होंने लिखित परीक्षा में 942 और इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) में 179 अंक हासिल किए। वहीं यूपीएससी सेकेंड टॉपर अक्षत जैन ने कुल 1080 और जुनैद अहमद ने 1077 मार्क्स हासिल किए हैं। 

UPSC Civil Services Result 2018: चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

यूपीएससी ने 5 अप्रैल को फाइनल रिजल्ट और 8 अप्रैल को कटऑफ मार्क्स जारी किए थे। फाइनल मेरिट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई थी। इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। 

IAS के लिए 180, IFS के लिए 30, IPS के लिए 150, सेंट्रेल सर्विसेज ग्रु ए के लिए 384 और Group B सेवाओं के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख ने पहला स्थान हासिल किया। सृष्टि की ओवरऑल रैंक पांचवी रही। शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 15 पुरूष, 10 महिलाएं हैं।

Virtual Counsellor