ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Civil Services interview dates : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी

UPSC Civil Services interview dates : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी

UPSC Civil Services interview dates schedule: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू स्टेज की तारीखें घोषित कर दीं हैं। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 में पास अभ्यर्थी...

UPSC Civil Services interview dates : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 07 Apr 2021 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC Civil Services interview dates schedule: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू स्टेज की तारीखें घोषित कर दीं हैं। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 में पास अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने इंटरव्यू की डेट चेक कर सकते हैं। शेडूयल के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 26 अप्रैल से 18 जून 2021 तक चलेंगे। जल्द ही इंटरव्यू के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिसे उम्मीदवार www.upsc.gov.in व www.upsconline.in से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा तिथि व समय को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

इंटरव्यू यूपीएससी ऑफिस, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में होंगे। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए आयोग पिछले साल की तरह इस बार भी उम्मीदवारों को हवाई यात्रा जितने किराये का भुगतान करेगा। एयर इंडिया या अन्य किसी प्राइवेट एयरलाइंस की सबसे निम्न दर वाली टिकट के किराये जितनी राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा जो अभ्यर्थी ट्रेन से आएंगे, उन्हें सेकेंड एसी के किराये का भुगतान किया जाएगा। 

यहां देखें पूरा इंटरव्यू शेड्यूल, किस डेट को है किस अभ्यर्थी का इंटरव्यू

23 मार्च को आया था मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट 23 मार्च 2021 को जारी किया गया था। मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी माह में 8, 9, 10, 16 और 17 तारीख को किया था।

सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए 796 पदों पर भर्ती होगी।

हर वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों -- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार-- में आयोजित की जाती है। इसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। 

Virtual Counsellor