ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Result 2021: इस साल 685 उम्मीदवार हुए पास, देखें टॉप-10 की लिस्ट

UPSC Result 2021: इस साल 685 उम्मीदवार हुए पास, देखें टॉप-10 की लिस्ट

UPSC Civil Services Final Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट दे

UPSC Result 2021: इस साल 685 उम्मीदवार हुए पास, देखें टॉप-10 की लिस्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 30 May 2022 02:39 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UPSC Civil Services Final Result 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा, 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की  सिलेक्ट किया गया  है। इनमें जनरल कैटेगरी के 244 ,ईडब्ल्यूएस के 73 , ओबीसी के 203, एससी के 105 और  एसटी कैटेगरी के 60 के उम्मीदवार शामिल हैं।

UPSC CSE का अंतिम परिणाम मुख्य साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण राउंड के अंकों को मिलाकर प्रकाशित किया गया है। इस बार सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति शर्मा टॉपर ने पहला स्थान हासिल किया है।

यहां देखें  टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम

1- श्रुति शर्मा

2- अंकित अग्रवाल

3- गामिनी सिंगल

4- ऐश्वर्या वर्मा

5- उत्कर्ष द्विवेदी

6- यक्ष चौधरी

7- सम्यक सा जैनी

8- इशिता राठी

9- प्रीतम कुमार

10- हरकीरत सिंह रंधावा

यहां देखें  टॉप 11 से 20 उम्मीदवारों के नाम

11- शुभंकर प्रत्यूष पाठक

12- यशार्थ शेखर

13- प्रियंवदा अशोक म्हादलकर

14- अभिनव जे जैन

15.- सी यशवंतकुमार रेड्डी

16-अंशु प्रिया

17- महक जैन

18- रवि कुमार सिहाग

19-दीक्षा जोशी

20- अर्पित चौहान

यहां देखें  टॉप 21 से 30 उम्मीदवारों के नाम

21- दिलीप के कैनिककारा

22-  सुनील कुमार धनवंत:

23-  आशीष

24-   पुष्पपति साहित्य

25-   श्रुति राजलक्ष्मी

26-   उत्सव आनंद

27-   सक्षम गोयल

28-  मंत्री मौर्य भारद्वाज:

29-  भविष्य

30-  नमन गोयल

 

UPSC CSE 2021 Final Result : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, श्रुति शर्मा ने किया टॉप

बता दें, आयोग द्वारा 17 मार्च को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू  5 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक आयोजित किया गया। इंटरव्यू राउंड में शामिल होने के लिए 1,800 से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

Final Result : Civil Services (Main) Examination, 2021

UPSC Civil Services Final Result 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।

स्टेप 2- " Final Result : Civil Services (Main) Examination, 2021 " लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार उम्मीदवार के नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 4-  पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Virtual Counsellor