ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Result 2019: IAS है प्रदीप सिंह की पहली पसंद, कहा- टॉप करने की उम्मीद नहीं थी

UPSC Result 2019: IAS है प्रदीप सिंह की पहली पसंद, कहा- टॉप करने की उम्मीद नहीं थी

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में टॉप करने वाले प्रदीप सिंह ने बताया कि आईएएस कैडर उनकी पहली पसंद है। वर्तमान में वह इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत...

UPSC Result 2019: IAS है प्रदीप सिंह की पहली पसंद, कहा- टॉप करने की उम्मीद नहीं थी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 04 Aug 2020 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में टॉप करने वाले प्रदीप सिंह ने बताया कि आईएएस कैडर उनकी पहली पसंद है। वर्तमान में वह इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। प्रदीप सिंह हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता सुखबीर सिंह गांव के पूर्व सरपंच हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा यकीन था कि मेरा सेलेक्शन होगा लेकिन टॉप करने की उम्मीद नहीं थी। यह अविश्वसनीय है। मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं।'

प्रदीप चार बार यूपीएससी परीक्षा में बैठे हैं और पिछले साल उन्होंने 260 रैंक हासिल की थी। प्रदीप का कहना है कि उनके पिता ने उन्हें आईएएस ऑफिसर बनने की प्रेरणा दी है। अब वे फार्मिंग कम्युनिटी के लिए काम करना चाहते हैं। अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए प्रदीप कहते हैं कि वो रोजाना टारगेटिड सिलेबस कवर करते थे। 

परीक्षा में दिल्ली के जतिन किशोर ने दूसरा और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की रहने वाली प्रतिभा वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। प्रतिभा वर्मा ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। बधाइयों का तांता लगा हुआ है। फोन नहीं रख पा रही हूं। इतना अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद नहीं थी। मेरी पहली पसंद IAS कैडर है। मेरा ऑप्शनल सब्जेक्ट फिजिक्स था।'
प्रतिभा का पिछले वर्ष यूपीएससी में आईआरएस में चयन हुआ था। उन्होंने ज्वॉइन करके परीक्षा की तैयारी के लिए लीव ले ली थी। 

UPSC Final Result 2019 - पूरा रिजल्ट और चयनित उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

मंगलवार को जारी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के नतीजों में कुल 829 प्रतिभागियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य लोक सेवाओं के लिए सिफारिश की गई है।

यूपीएससी ने 182 उम्मीदवारों को रिजर्व लिस्ट में रखा है। इनमें 91 जनरल, 9 ईडब्ल्यूएस, 71 ओबीसी, 8 एससी, 3 एसटी कैटेगरी के हैं।

Virtual Counsellor