Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Civil Services Exam Details To Be declared In February know latest details about ias exam

UPSC Civil Services Exam 2020: फरवरी में जारी होगी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की डिटेल्स

UPSC Civil Services Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अगले वर्ष फरवरी माह में सिविल सेवा परीक्षा 2020 की डिटेल्स जारी करेगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 31 मई को जारी होगी। छह सालों में ऐसा...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2019 06:08 PM
share Share

UPSC Civil Services Exam 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अगले वर्ष फरवरी माह में सिविल सेवा परीक्षा 2020 की डिटेल्स जारी करेगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 31 मई को जारी होगी। छह सालों में ऐसा पहली बार होगा कि यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम मई माह में आयोजित होगा। पिछली बार यह मई माह में  2013 में हुआ था। प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। हर वर्ष 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है। सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ही देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) और भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के लिए अफसर चुने जाते हैं।

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट 5 अप्रैल 2019 को घोषित किया था। इस परीक्षा में कुल 759 अभ्यर्थी पास हुए थे। सिविल सेवा परीक्षा 2018 में जयपुर के रहने वाले और बॉम्बे आईआईटी ग्रेजुएट कनिष्क कटारिया ने टॉप किया था। अप्रैल माह में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जा कता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें