ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC Civil Services Exam Date: जल्द जारी होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा तिथि, देखें पिछले साल का पेपर व आंसर की

UPSC Civil Services Exam Date: जल्द जारी होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा तिथि, देखें पिछले साल का पेपर व आंसर की

UPSC prelims Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि का ऐलान 5 जून को करेगा। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 पहले 31 मई 2020 को प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना वायरस...

UPSC Civil Services Exam Date: जल्द जारी होगी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा तिथि, देखें पिछले साल का पेपर व आंसर की
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sat, 30 May 2020 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC prelims Exam Date: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि का ऐलान 5 जून को करेगा। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2020 पहले 31 मई 2020 को प्रस्तावित थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था।

 

संघ लोक सेवा आयोग देश की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित सेवाओं आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस आदि के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। 

 

सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए यूपीएससी न सिर्फ सिलेबस उपलब्ध कराता है बल्कि इनके लिए स्टडी मैटेरियल जैसे पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र और आंसर की भी उपलब्ध कराता है। यह प्रश्नपत्र और आंसर की यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके साथ ही आप यहां दिए जा रहे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।


पिछले साल की प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र और आंसर की देखें यहां-

-UPSC Civil Services Prelims Question Papers

-Answer Key UPSC Civil Services Exam get here 

-Download UPSC IAS Prelims Question Paper GS 2019

 

लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा में हर साल करीब 10 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा मुख्य के लिए चयनित किया जाता है। इस साल जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया उन्हें इसे कोरोना काल और लॉकडाउन का इस्तेमाल परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए करना चाहिए।

यूपीएसी प्रारंभिक  परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथि से तीन सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे। 

 

796 पदों केे लिए 10 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा!

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी से 3 मार्च तक चली थी। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए कुल 796 अफसरों का चयन किया जाएगा।। इनमें 24 रिक्तियां दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

Virtual Counsellor