ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC CDS Notification 2020: यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 344 भर्तियां

UPSC CDS Notification 2020: यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 344 भर्तियां

UPSC CDS Notification 2020: ग्रेजुएट युवाओं के पास आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनने का शानदार मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-II 2020’...

UPSC CDS Notification 2020: यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 344 भर्तियां
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 20 Aug 2020 10:01 AM
ऐप पर पढ़ें

UPSC CDS Notification 2020: ग्रेजुएट युवाओं के पास आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनने का शानदार मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-II 2020’ का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में कुल 344 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जाएगा। आयोग ने इन पदों के लिए महिलाओं और पुरुषों से आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त (शाम 6 बजे) है।  

एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून        पद : 100 

- इनमें 13 पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (आर्मी विंग) प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं। 
- चयनित उम्मीदवारों को जुलाई 2021 में शुरू होने वाले 151वें कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। 

इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला        पद : 26
- 06 पद एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (नेवल विंग) प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं। 
- चयनित उम्मीदवारों को एग्जिक्यूटिव (जनरल सर्विस)/हाइड्रो के तौर पर जुलाई 2021 में शुरू होने वाले में कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। 

एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद        पद : 32 
- 03 पद  एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (एयर विंग) प्राप्त युवाओं के लिए आरक्षित हैं। 
- चयनित अभ्यर्थियों को जुलाई 2021 में शुरू होने वाले ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश मिलेगा।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष)    पद : 169
- शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।
- अक्टूबर 2021 में शुरू होने वाले 114वें एसएससी कोर्स (नॉन टेक्निकल) में प्रवेश दिया जाएगा।

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए, चेन्नई (महिला)    पद : 17
- अक्टूबर 2021 में शुरू होने वाले 28वें एसएससी कोर्स (नॉन टेक्निकल) में प्रवेश दिया जाएगा।

आयु सीमा 
आईएमए : अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1997 से पहले और 01 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो।
नेवल एकेडमी - अभ्यर्थी का जन्म  02 जुलाई 1997 से पहले और 01 जुलाई 2002 के बाद न हुआ हो। 
एएफए :  अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई 1997 से पहले और 01 जुलाई 2001 के बाद न हुआ हो। 

शैक्षणिक योग्यता 
आईएमए -  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
नेवल एकेडमी -   मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
एयर फोर्स एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री। बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

चयन
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू 

फीस
महिला/एससी/एसटी वर्ग को छोड़कर अन्य सभी वर्गों को 200 रुपये फीस देनी होगी। महिला/एससी/एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।  फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से या किसी भी एसबीआई ब्रांच से हो सकता है। 

1 सितंबर से 07 सितंबर के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन वापस भी ली जा सकती है। 

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें