ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPSC CDS II Result: यूपीएससी सीडीएस II का रिजल्ट जारी, यहां देखें

UPSC CDS II Result: यूपीएससी सीडीएस II का रिजल्ट जारी, यहां देखें

UPSC CDS II Result 2023 Out: कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-II 2023 का रिजल्ट 3 अक्टूबर को जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए परिणाम देखा जा सकता है।

UPSC CDS II Result: यूपीएससी सीडीएस II का रिजल्ट जारी, यहां देखें
Shrishti Chaubeylइवे हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 10:16 PM
ऐप पर पढ़ें

UPSC CDS II  2023: संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सीडीएस)-II 2023 का रिजल्ट 3 अक्टूबर को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीडीएस II 2023 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेंट में शेयर किया गया है, जिसमें सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर ओर नाम शेयर किए गए हैं। कैंडीडेट्स कीबोर्ड पर CONTORL+ F कर अपना रोल नंबर आसानी से सर्च कर सकते हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा 3 सितंबर, 2023 को सीडीएस II 2023 परीक्षा आयोजित की गयी थी। सीडीएस II 2023 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी कैंडीडेट्स में से, कुल 6908 UPSC CDS II के इंटरव्यू के लिए योग्य पाए गए हैं। 

UPSC CDS 2 Result 2023 declared - direct link

UPSC CDS 2 Result 2023: ऐसे करें चेक

स्टेप 1-  यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2-  "Combined Defence Services Examination II Written Exam Result" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  अब पीडीएफ खुल जाएगा

स्टेप 4- कीबोर्ड पर CONTORL+ F कर अपना रोल नंबर सर्च करें 

स्टेप 5- भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त नहीं की है, उनकी अंक तालिका ओटीए के अंतिम परिणाम (एसएसबी इंटेरव्यू आयोजित करने के बाद) के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी, जो 30 दिनों तक यूपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें