Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Vacancy: Selection of 20 selected candidates in Uttar Pradesh Public Service Commission recruitment cancelled

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती में 20 चयनित अभ्यर्थियों का चयन रद्द

यूपीपीएससी ने आयुष विभाग के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के कुल 611 पदों पर सीधी भर्ती से चयनित 20 अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया है।आवश्यक डॉक्यूमेंट न देने के लिए आयोग ने चयन निरस्त किया है

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती में  20 चयनित अभ्यर्थियों का चयन रद्द
Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, प्रयागराजSat, 10 Aug 2024 02:32 AM
हमें फॉलो करें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आयुष विभाग के अन्तर्गत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के कुल 611 पदों पर सीधी भर्ती से चयनित 20 अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया है। औपबंधिक रूप से चयनित इन अभ्यर्थियों की ओर से आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत न करने पर आयोग ने चयन निरस्त किया है। इनके स्थान पर समेकित योग्यता सूची से श्रेणीवार श्रेष्ठताक्रम में उपलब्ध 15 अभ्यर्थियों के नाम की संस्तुति की गई है। जो अभ्यर्थी आयोग में चयन के लिए वांछित अभिलेख जमा नहीं करते हैं उनका परिणाम आयोग औपबंधिक (सशर्त) जारी करते हुए उन्हें अभिलेख जमा करने का मौका देता है। निर्धारित अवधि में अभिलेख जमा न करने वाले अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया जाता है। 

उप सचिव डीपी पाल के अनुसार, चयन निरस्त होने के बाद जिन अभ्यर्थियों के नाम की संस्तुति की गई है, उनमें पल्लवी गुप्ता, विनय कुमार वर्मा, अरविंद कुमार यादव, अनूप कुमार मिश्रा, ज्योति धाकड़, ज्योति सिंह, गौरव सिंह, नसीरुद्दीन, मोनिका अग्रवाल, आकांक्षा कुशवाहा, श्याम जाट, मोहम्मद आमिर, प्रियंका नामदेव, आकांक्षा सचान व जुबेर आलम अंसारी शामिल हैं। इस भर्ती के लिए विज्ञापन पांच अगस्त 2022 को जारी हुआ था।

रीडर आयुर्वेद के एक पद पर चयन निरस्त
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग के अन्तर्गत राज्य आयुर्वेदिक महाविद्यालय अध्यापन सेवा के तहत रीडर के पद पर चयनित पीयूष कुमार त्रिपाठी (रजिस्ट्रेशन संख्या-54700003122) का चयन निरस्त कर दिया है। उप सचिव डीपी पाल के अनुसार, घटित रिक्ति के सापेक्ष समेकित योग्यता सूची से श्रेष्ठताक्रम में डॉ. जयभीम के नाम की संस्तुति की गई है।

राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का प्रवेश पत्र शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया। अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर के जरिए प्रवेश पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर, परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि व समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल-छायाप्रति लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। परीक्षा 18 अगस्त को सुबह 930 से 1130 बजे तक प्रदेश के पांच जिलों प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर और मेरठ के 91 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें