UP स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा को लेकर नए सख्त नियम जारी,नकल करने पर आजीवन कारावास और 1 करोड़ का जुर्माना
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स एलोपैथ मुख्य परीक्षा 2023 में यूपी सार्वजनिक परीक्षा कानून को लागू करने का निर्णय किया है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 जुलाई को होगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स एलोपैथ मुख्य परीक्षा 2023 के लिए नए नियमों को जारी किया है। देश में जहां बड़ी परीक्षाओं पर पेपर लीक, गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऐसी गतिविधियों से निपटने के लिए यूपी सार्वजनिक परीक्षा कानूनों को लागू कर दिया है।
इस कानून के अंतर्गत यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा में अनुचित साधनों जैसे नकल की कोशिश या किसी को नकल करने में सहायता, प्रश्नपत्र की कॉपी बांटना या छात्रों को प्रश्नपत्र का लालच देकर अपने जाल में फंसाना आदि गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो इसे अपराध माना जाएगा और ऐसे लोगों को दंड दिया जाएगा। ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को एक करोड़ रुपये का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी या दोनों ही सजाएं दी जाएंगी।
आयोग द्वारा यह महत्वपूर्ण निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि परीक्षा के दौरान कोई भी उम्मीदवार गड़बड़ी न कर सकें और परीक्षा का सफल रूप से आयोजन कराया जा सके। आपको बता दें कि स्टाफ नर्स एलोपैथ मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 28 जुलाई को होगा। परीक्षा का आयोजन एक शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराया जाएगा। परीक्षा का आयोजन लखनऊ और प्रयागराज में एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा।
परीक्षा के लिए आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
स्टाफ नर्स एलोपैथ मुख्य परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको भर्ती डैशबोर्ड में जाकर उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स एलोपैथ मुख्य परीक्षा 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको पुरुष और महिला सेक्शन में एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, लिंग और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
6. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
7. परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लीजिए।