ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ-एआरओ के चार परीक्षा केंद्रों में किया बदलाव

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ-एआरओ के चार परीक्षा केंद्रों में किया बदलाव

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पांच दिसंबर को 22 शहरों में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) आरओ/एआरओ 2021 की प्रारंभिक परीक्षा होगी। आरओ-एआरओ परीक्षा-2021 के तहत चार...

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ-एआरओ के चार परीक्षा केंद्रों में किया बदलाव
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 28 Nov 2021 09:40 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पांच दिसंबर को 22 शहरों में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) आरओ/एआरओ 2021 की प्रारंभिक परीक्षा होगी। आरओ-एआरओ परीक्षा-2021 के तहत चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। वहीं, एक परीक्षा केंद्र का पता संशोधित किया है।

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कमार मिश्र के अनुसार एंजेल कार्मेल इंटर कॉलेज, स्नेही नगर, सीतापुर रोड तरीखाना लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (भूतल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ और भगवान बख्श सिंह इंटर कॉलेज, पुरनिया चौराहा, बंधा रोड फैजुल्लाहगंज सीतापुर रोड लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (प्रथम तल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

वहीं, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, सेक्टर-ए पल्टन छावनी सीतापुर रोड योजना अलीगंज, लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (द्वितीय तल), सेक्टर-डी अलीगंज, लखनऊ और बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेली गारद सेक्टर-पी अलीगंज लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (तृतीय तल), सेक्टर-डी अलीगंज, लखनऊ में परीक्षा होगी। इसके अलावा एबी विद्यालय इंटर कॉलेज मॉल रोड अपोजिट ग्लोबस मेगा मॉल ऑफिस नौबस्ता, कानपुर नगर के पते को संशोधित करते हुए अब ‘एबी विद्यालय इंटर कॉलेज, मॉल रोड अपोजिट ग्लोबस मेगा मॉल, कानपुर नगर किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें