ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPSC Recruitment: एपीओ भर्ती-2022 का इंटरव्यू 12 जून से

UPPSC Recruitment: एपीओ भर्ती-2022 का इंटरव्यू 12 जून से

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) भर्ती-2022 का इंटरव्यू 12 जून से शुरू होकर 16 जून को समाप्त होगा। आयोग ने मंगलवार को साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। अभ्

UPPSC Recruitment: एपीओ भर्ती-2022 का इंटरव्यू 12 जून से
Alakha Singhसंवाददाता,प्रयागराजTue, 30 May 2023 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) भर्ती-2022 का इंटरव्यू 12 जून से शुरू होकर 16 जून को समाप्त होगा। आयोग ने मंगलवार को साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। अभ्यर्थियों को रोल नंबरवार अलग-अलग दिनों में बुलाया गया है। इंटरव्यू दो सत्रों में सुबह नौ और अपराह्न एक बजे से आयोजित किए जाएंगे। एपीओ के 69 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा में 220 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। ये अभ्यर्थी अब इंटरव्यू में शामिल होंगे और इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा। चयन परिणाम जून में ही आने की उम्मीद है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार अभ्यर्थियों को इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर प्रिंट लेना है। साथ ही सभी शैक्षिक अभिलेखों, प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर आयोग परिसर स्थित यमुना भवन में पहुंचना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें