ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट : तीसरे से पहले पायदान पर पहुंचा मथुरा

यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट : तीसरे से पहले पायदान पर पहुंचा मथुरा

UPPSC PCS Result : पिछले वर्ष सितंबर में घोषित पीसीएस 2018 के परिणाम में मथुरा की ज्योति शर्मा को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला था। पीसीएस 2019 में मथुरा पहले पायदान पर पहुंच गया है। प्रकाश नगर मथुरा...

यूपीपीएससी पीसीएस रिजल्ट : तीसरे से पहले पायदान पर पहुंचा मथुरा
वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराजWed, 17 Feb 2021 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS Result : पिछले वर्ष सितंबर में घोषित पीसीएस 2018 के परिणाम में मथुरा की ज्योति शर्मा को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला था। पीसीएस 2019 में मथुरा पहले पायदान पर पहुंच गया है। प्रकाश नगर मथुरा के विशाल सारस्वत ने प्रदेश में पहला मुकाम हासिल कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। 

पांच महीने के अंतराल पर पीसीएस का दूसरा परिणाम घोषित किया गया है। इससे पूर्व 11 सितंबर 2020 को पीसीएस 2018 का अंतिम परिणाम घोषित किया था, जो पदों की संख्या के लिहाज से पीसीएस की सबसे बड़ी भर्ती थी। पीसीएस की पिछली दस भर्तियों में इतने ज्यादा पद नहीं थे।

पिछली भर्ती में खाली रह गए थे 12 पद
पीसीएस की पिछली यानी 2018 की भर्ती में भी सभी पदों पर चयन नहीं हो सका था। 2018 में 42 प्रकार के 976 पदों पर चयन हुआ था। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी के 12 पद खाली रह गए थे। इस बार योग्य अभ्यर्थी न होने के कारण 19 पदों पर चयन नहीं हो सका है।
 

Virtual Counsellor