UPPSC PCS Mains Exam date 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2020 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रदेश के तीन जिलों प्रयागराज, लखनऊ एवं गाजियाबाद में 21 से 25 जनवरी तक किया जाएगा। इस परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा से चयनित 5535 अभ्यर्थियों को शामिल होना है।
पीसीएस मेंस-2020 परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। 21 जनवरी को पहली पाली में सामान्य हिन्दी एवं दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा। 22 जनवरी को पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र एवं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र, 23 जनवरी को पहली पाली सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र एवं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र होगा। 24 जनवरी को परीक्षा नहीं होगी।
UPPSC PCS 2020 : पीसीएस मुख्य परीक्षा में दो लिपि में उत्तर देने पर कटेंगे अंक
25 जनवरी को पहली पाली में ऐच्छिक विषय प्रथम प्रश्न पत्र एवं दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र होगा। मेंस परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की अभी आवेदन प्रक्रिया चल रही है।