ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPSC PCS J : पांच शहरों में 79561 अभ्यर्थी देंगे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-जे प्री परीक्षा

UPPSC PCS J : पांच शहरों में 79561 अभ्यर्थी देंगे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-जे प्री परीक्षा

UPPSC PCS J 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा- 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को प्रस्तावित है। परीक्षा सूबे के पांच शहरों (आगरा, कानप

UPPSC PCS J : पांच शहरों में 79561 अभ्यर्थी देंगे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-जे प्री परीक्षा
Alakha Singhसंवाददाता,प्रयागराजSun, 05 Feb 2023 08:40 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS J 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा- 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को प्रस्तावित है। परीक्षा सूबे के पांच शहरों (आगरा, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, प्रयागराज) के 171 केंद्रों पर होगी। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए 79561 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

पीसीएस जे के 303 पदों में अनारक्षित (सामान्य वर्ग) के लिए 123, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 81, अनुसूचित जाति के लिए 63, अनुसूचित जनजाति के लिए 06 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 30 पद आरक्षित हैं। इसमें क्षैतिज आरक्षण के तहत भूतपूर्व सैनिकों के लिए 16, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित के 06, महिला के 60 एवं दिव्यांगजनों के लिए 12 पद हैं। प्रारंभिक परीक्षा में एक पद के मुकाबले 10 अभ्यर्थियों और मुख्य परीक्षा में एक पद के मुकाबले तीन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी।

आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार आगरा में 51 केंद्रों पर 23671, कानपुर में 27 केंद्रों पर 12598, गोरखपुर में 28 केंद्रों पर 13005, मेरठ में 32 केंद्रों पर 14632, प्रयागराज में 33 केंद्रों पर 15353 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें