ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPSC PCS : पीसीएस से टकरा रही इस अहम परीक्षा की डेट, अभ्यर्थी परेशान

UPPSC PCS : पीसीएस से टकरा रही इस अहम परीक्षा की डेट, अभ्यर्थी परेशान

UPPSC PCS : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (पीसीएस) 2021 और हाईकोर्ट की हायर ज्यूडिशियल सर्विस (एचजेएस) 2020 की मुख्य परीक्षा एक ही तिथि में पड़ने से...

UPPSC PCS : पीसीएस से टकरा रही इस अहम परीक्षा की डेट, अभ्यर्थी परेशान
Pankaj Vijayप्रमुख संवाददाता,प्रयागराजMon, 14 Mar 2022 07:57 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (पीसीएस) 2021 और हाईकोर्ट की हायर ज्यूडिशियल सर्विस (एचजेएस) 2020 की मुख्य परीक्षा एक ही तिथि में पड़ने से छात्र परेशान हैं। हजारों अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनका दोनों ही भर्तियों की प्रारंभिक परीक्षा में चयन हुआ है और उन्होंने मेन्स के लिए आवेदन किया है। पीसीएस-2021 मेन्स 23, 24, 25 और 27 मार्च को प्रस्तावित है जबकि एचजेएस मेन्स 25, 26 व 27 मार्च को होना है।

आंकड़े: एक नजर
-- 678 पद हैं पीसीएस 2021 भर्ती में।
-  98 पद हैं कुल एचजेएस 2020 भर्ती में।

ऐसे में दोनों परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों के सामने असमंजस की स्थिति है। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य अनुराग पांडेय ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर एचजेएस परीक्षा 27 के बाद अन्य तिथियों पर कराने के लिए विचार करने का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि लोक सेवा आयोग ने 10 जनवरी 2022 को ही पीसीएस 2021 मेन्स की तिथियां घोषित कर दी थी। जबकि हाईकोर्ट ने एचजेएस के लिए दो मार्च को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें