ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPSC PCS 2021 : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट के 3 माह बाद भी आंसर-की का पता नहीं

UPPSC PCS 2021 : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट के 3 माह बाद भी आंसर-की का पता नहीं

UPPSC PCS 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने प्रतियोगी छात्रों के दबाव में दो मार्च को पीसीएस 2019 और 2020 की उत्तरकुंजी तो जारी कर दी लेकिन पीसीएस 2021 की उत्तरकुंजी पर मौन है।...

UPPSC PCS 2021 : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट के 3 माह बाद भी आंसर-की का पता नहीं
प्रमुख संवाददाता,प्रयागराजSat, 05 Mar 2022 06:21 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने प्रतियोगी छात्रों के दबाव में दो मार्च को पीसीएस 2019 और 2020 की उत्तरकुंजी तो जारी कर दी लेकिन पीसीएस 2021 की उत्तरकुंजी पर मौन है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने पीसीएस 2019 और 2020 के संदर्भ में दो मार्च को कहा था कि उत्तरकुंजी जारी करने में तकनीकी व्यवधान से कुछ विलंब हुआ है। लेकिन भविष्य में परीक्षा की शुचिता, वैधानिकता तथा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए समय के अंदर उत्तरकुंजी जारी की जाएगी।

लेकिन इसी के साथ यह भी सवाल खड़ा है कि एक दिसंबर को घोषित पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी करने में कौन सा तकनीकी व्यवधान है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि गुमराह करने के उद्देश्य से उत्तरकुंजी जारी करने में आनाकानी की जाती है। पीसीएस 2019 और 2020 की उत्तरकुंजी ने आयोग के विशेषज्ञों की योग्यता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। आयोग को यह बताना चाहिए की पीसीएस-2021 प्री का परिणाम घोषित होने के तीन महीने बाद भी उत्तरकुंजी क्यों जारी नहीं की जा सकी है। जबकि सभी जानते हैं कि बिना उत्तरकुंजी को अंतिम रूप दिए प्री का परिणाम घोषित नहीं हो सकता।

UPPSC PCS 2022 : यूपी पीसीएस भर्ती में एसडीएम के 39 पद, विज्ञापन जल्द

हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक लंबित मामले
पीसीएस परीक्षा के प्रश्नों को लेकर विवाद हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक लंबित हैं। आयोग ने कोर्ट के आदेश पर पीसीएस 2015 में पहली बार उत्तरकुंजी जारी की थी। इसके बाद पीसीएस-2015 में गलत प्रश्नों को लेकर याचिका दाखिल हुई जो आज भी कोर्ट में लंबित है। पीसीएस-2016 में गलत प्रश्नों को लेकर उच्च न्यायालय ने परिणाम दोबारा जारी करने का आदेश दिया था। यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। पीसीएस-2017 में गलत प्रश्नों को लेकर उच्च न्यायालय ने परिणाम दोबारा जारी करने का आदेश दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने आयोग के पक्ष में निर्णय दिया। पीसीएस-2018 में आयोग ने संशोधित उत्तरकुंजी के स्थान पर हूबहू प्रथम उत्तरकुंजी जारी की थी।

UPPSC PCS : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गले की फांस न बन जाए पीसीएस की स्केलिंग

अभ्यर्थियों के न्यायालय जाने पर आयोग ने गलती सुधारी और उत्तरकुंजी जारी की। 2019, 2020 और 2021 के लिए याचिका दाखिल की गई है जिसकी सुनवाई इसी हफ्ते होनी है। पुन: कई प्रश्नों पर अभ्यर्थियों को आपत्ति है, जिसे लेकर अभ्यर्थी न्यायालय जाने को तैयार हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के प्रवक्ता प्रशांत पांडेय का कहना है कि समिति आयोग की शुचिता के लिए निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन आयोग अभ्यर्थियों को परेशान करने में लगा है।

Virtual Counsellor