ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPSC पीसीएस 2018 मेंस का परिणाम घोषित, इंटरव्यू के लिए 2669 सफल

UPPSC पीसीएस 2018 मेंस का परिणाम घोषित, इंटरव्यू के लिए 2669 सफल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। पीसीएस 2018 में 988 पद हैं, इनमें से चार पद ऐसे हैं, जिनके लिए इंटरव्यू नहीं होना है। इन पदों के लिए चयन...

UPPSC पीसीएस 2018 मेंस का परिणाम घोषित, इंटरव्यू के लिए 2669 सफल
मुख्य संवाददाता,प्रयागराजTue, 23 Jun 2020 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। पीसीएस 2018 में 988 पद हैं, इनमें से चार पद ऐसे हैं, जिनके लिए इंटरव्यू नहीं होना है। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है इसलिए इन्हें छोड़ 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया है। इंटरव्यू की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। परिणाम आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है।  इसकेे साथ ही आप यहां दिए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

 

यहां देखें लोक सेवा आयोग पीसीएस 2018 का रिजल्ट-> uppsc pcs 2018 mains result pdf


आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पीसीएस 2018 में शामिल अधिशासी अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर आयुक्त के एक तथा लेखाधिकारी नगर विकास के तीन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होना है क्योंकि इन पदों के लिए इंटरव्यू का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होना है लेकिन इसका परिणाम इंटरव्यू के बाद इस भर्ती के अंतिम परिणाम के साथ ही घोषित किया जाएगा।  

 

मुख्य परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की जानकारी भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के बाहर ही जिन महिला अभ्यर्थियों को पांच अक्तूबर 2019 को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सफल किया गया था,  उनका परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल विशेष अपील संख्या 475/2019 में पारित अंतिम निर्णय के अधीन होगा।


बता दें कि पीसीएस तथा एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्तूबर 2018 को हुई थी। यह पहला मौका था जब पीसीएस के साथ एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा भी करवाई गई थी। इस कारण आयोग को यह परीक्षा 29 जिलों में 1381 केंद्रों पर करानी पड़ी थी। इसके लिए आवेदन करने वाले 635844 अभ्यर्थियों में से 398630 परीक्षा में शामिल हुए थे। 

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मार्च 2019 को घोषित किया गया था। 988 पदों के लिए 19096 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश पर पांच अक्तूबर 2019 को पीसीएस 2018 प्री के परिणाम को संशोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के बाहर की 160 महिला अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया था। मुख्य परीक्षा 18 से 22 अक्तूबर 2019 तक प्रयागराज और लखनऊ में हुई थी, जिसमें 16738 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 2669 को इंटरव्यू के लिए सफल किया गया है।

Virtual Counsellor