ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPSC PCS 2017 Final Marks : यूपीपीएससी पीसीएस अनारक्षित और ओबीसी के कटऑफ में बढ़ा अंतर

UPPSC PCS 2017 Final Marks : यूपीपीएससी पीसीएस अनारक्षित और ओबीसी के कटऑफ में बढ़ा अंतर

UPPSC PCS 2017: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस 2017 की मार्कशीट के साथ ही श्रेणीवार और पदवार कटऑफ अंक जारी कर दिया है। इस परीक्षा के एक्जीक्यूटिव ग्रुप में अनारक्षित श्रेणी (सामान्य)...

UPPSC PCS 2017 Final Marks : यूपीपीएससी पीसीएस अनारक्षित और ओबीसी के कटऑफ में बढ़ा अंतर
मुख्य संवाददाता,प्रयागराज Wed, 29 Jan 2020 09:40 AM
ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS 2017: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस 2017 की मार्कशीट के साथ ही श्रेणीवार और पदवार कटऑफ अंक जारी कर दिया है। इस परीक्षा के एक्जीक्यूटिव ग्रुप में अनारक्षित श्रेणी (सामान्य) और ओबीसी अभ्यर्थियों के अंतिम कटऑफ का अंतर इस बार काफी बढ़ा था। दोनों श्रेणी के चयनित अंतिम अभ्यर्थी के प्राप्तांक में 21.91 अंक का अंतर रहा, जो हाल की पीसीएस परीक्षाओं में सर्वाधिक बताया जा रहा है। 2017 में अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ अंक 877.27 रहा जबकि ओबीसी का इससे 21.91 अंक कम 855.36 अंक रहा। पिछले वर्ष जुलाई में पीसीएस 2016 का कटऑफ जारी किया गया था। तब इस ग्रुप में दोनों श्रेणियों में मात्र 3.2 अंक का ही अंतर था। तब अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का अंतिम कटऑफ 897.04 था जबकि ओबीसी का 893.84 अंक था। इस बार  एससी अभ्यर्थियों का कटऑफ 808.14 और एसटी का 744.90 था जबकि पिछले वर्ष एससी अभ्यर्थियों का कटऑफ 831.35 और एसटी का 776.44 था। स्पष्ट है कि 2016 की तुलना में एससी और एसटी का कटऑफ अंक क्रमश: 23.21 और 31.54 अंक नीचे आया है।

परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि पीसीएस 2017 का कटऑफ अंक और मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर चार फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। अभ्यर्थी अपनी मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि टाइप पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती में डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत 27 प्रकार के पद शामिल थे। डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एससी पद एक्जीक्यूटिव ग्रुप में आता है। एक्जीक्यूटिव ग्रुप में क्षैतिज आरक्षण के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों का अंतिम कटऑफ 850.31, भूतपूर्व सैनिकों का 805.61 और महिला का 870.94 रहा।

UPPSC AE भर्ती 2020: असिस्टेंट इंजीनियर की 712 पदों पर भर्तियां, 30 जनवरी तक करें आवेदन

एग्रीकल्चर ग्रुप में भी कम अंतर
एग्रीकल्चर ग्रुप के पदों में अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के कटऑफ का अंतर कम रहा। दोनों में 6.02 अंक का अंतर रहा। इस ग्रुप में अनारक्षित श्रेणी के 814.50 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी चयनित किए गए जबकि ओबीसी के 808.48 या अधिक अंक पाने वालों का चयन किया गया। इस ग्रुप में एससी और एसटी श्रेणी के पद नहीं थे जबकि महिलाओं का कटऑफ अंक 794.71 रहा।

676 पदों पर हुआ था चयन
आयोग ने पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम 10 अक्तूबर 2019 को घोषित किया था। इस भर्ती में 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन किया गया था। कुंडा (प्रतापगढ़) के खिलहनपुर मलाका रजाकपुर निवासी उमाकांत शुक्ला के बेटे अमित शुक्ला ने इसे टॉप किया था जबकि प्रयागराज के एडीए कालोनी नैनी निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा के बेटे अनुपम मिश्रा को दूसरा स्थान मिला था। तीसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के सदर बाजार स्थित बेल्हा देवी रोड निकट कुमार पैलेस निवासी राज नारायण पांडेय की बेटी मीनाक्षी पांडेय थीं। मीनाक्षी पीसीएस 2017 में महिला वर्ग की टॉपर भी थीं। 

Virtual Counsellor