ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPSC Lecturer Recruitment: प्राविधिक शिक्षा व्याख्याता भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी

UPPSC Lecturer Recruitment: प्राविधिक शिक्षा व्याख्याता भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी

UPPSC Lecturer Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत व्याख्याता केमिकल इंजीनियरिंग, व्याख्याता ऑटो इंजीनियरिंग, व्याख्याता डेयरी इंजीनियरिंग और पुस्तकालयाध्यक्ष के 1

UPPSC Lecturer Recruitment: प्राविधिक शिक्षा व्याख्याता भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी
Alakha Singhसंवाददाता,प्रयागराजFri, 15 Sep 2023 10:14 AM
ऐप पर पढ़ें

UPPSC Lecturer Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत व्याख्याता केमिकल इंजीनियरिंग, व्याख्याता ऑटो इंजीनियरिंग, व्याख्याता डेयरी इंजीनियरिंग और पुस्तकालयाध्यक्ष के 146 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार की देर रात जारी कर दिया है। 318 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा 13 अगस्त 2023 को हुई। यूपीपीएससी लेक्चरर (इंजीनियरिंग) भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने नतीजे आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

UPSC Result 2023 Notice

यूपीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, उक्त परीक्षा में कुल 2157 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुल 146 रिक्तियों के सापेक्ष 318 अभ्यर्थियों को औपबंधिक (Provisional) रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम के लिए अलग से प्रेस विज्ञप्ति जारी की जाएगी। परीक्षा के परिणाम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें