ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरUPPSC : पीसीएस 2023 मेन्स से 153 आवेदकों का अभ्यर्थन निरस्त, 12 सितंबर तक अपील का मौका

UPPSC : पीसीएस 2023 मेन्स से 153 आवेदकों का अभ्यर्थन निरस्त, 12 सितंबर तक अपील का मौका

UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सफल 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। ये अभ्यर्थी 23 सितंबर से प्रस्ताव

UPPSC : पीसीएस 2023 मेन्स से 153 आवेदकों का अभ्यर्थन निरस्त, 12 सितंबर तक अपील का मौका
Alakha Singhप्रमुख संवाददाता,प्रयागराजTue, 05 Sep 2023 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सफल 153 अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। ये अभ्यर्थी 23 सितंबर से प्रस्तावित मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि आयोग ने अभ्यर्थन निरस्त करने का कारण रोल नंबर समेत वेबसाइट पर अपलोड करते हुए 12 सितंबर की शाम पांच बजे तक अपील करने का अवसर दिया है। प्रभावित अभ्यर्थी निर्धारित समयसीमा तक आयोग को पंजीकृत डाक या स्वयं उपस्थित होकर अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं।

अनु सचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार सर्वाधिक 84 ऐसे अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त किया गया है जो प्रारंभिक परीक्षा में केवल प्राविधिक सहायक (भू-तत्व) (भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय) पद के लिए सफल घोषित हुए थे, लेकिन उक्त पद की अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता धारित नहीं करते। 37 अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा का आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 28 जुलाई तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत न करने के कारण निरस्त किया गया है। ऑनलाइन दावे के आधार पर उप निबंधक, विधि अधिकारी लोक निर्माण अनुभाग-4 व दिव्यांगजन सशक्तीकरण अनुभाग-3 के पदों के लिए सफल 13 अभ्यर्थियों द्वारा अनिवार्य अर्हता के समर्थन में कोई अभिलेख प्रस्तुत न करने के कारण उनका अभ्यर्थन निरस्त किया गया है।

पांच अभ्यर्थी ऐसे हैं जो प्राविधिक सहायक (भू-तत्व), उपनिबंधक और विधि अधिकारी के लिए सफल हुए लेकिन अर्हता धारित नहीं करते। वहीं तीन अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के साथ कोई भी शैक्षणिक अभिलेख संलग्न नहीं किया और उनका अभ्यर्थन निरस्त हो गया। 26 जून को पीसीएस के 254 पदों के लिए घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। पीसीएस के लिए आवेदन करने वाले 565459 में 345022 अभ्यर्थी 14 मई को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े