ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरयूपीपीएससी रिजल्ट 2017: पीसीएस 2017 की प्री और मेंस दोनों ही परीक्षा में रहा विवाद

यूपीपीएससी रिजल्ट 2017: पीसीएस 2017 की प्री और मेंस दोनों ही परीक्षा में रहा विवाद

पीसीएस 2017 की प्री और मेंस दोनों ही परीक्षा में विवाद रहा। प्री में पूछे गए प्रश्नों को लेकर उठा विवाद हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने 30 मार्च 2018 को प्री में पूछे गए एक प्रश्न को हटाने और दो...

यूपीपीएससी रिजल्ट 2017: पीसीएस 2017 की प्री और मेंस दोनों ही परीक्षा में रहा विवाद
मुख्य संवाददाता,प्रयागराज | Sun, 08 Sep 2019 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

पीसीएस 2017 की प्री और मेंस दोनों ही परीक्षा में विवाद रहा। प्री में पूछे गए प्रश्नों को लेकर उठा विवाद हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने 30 मार्च 2018 को प्री में पूछे गए एक प्रश्न को हटाने और दो प्रश्नों के उत्तर को बदलते हुए प्री का संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। वहां से मिली राहत के बाद मुख्य परीक्षा कराई गई।

UPPCS result 2017: पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम मुख्य परीक्षा के 14 महीने बाद आया

वहीं मुख्य परीक्षा के दौरान पेपर का बंडल बदलने को लेकर विवाद हुआ था। परीक्षा के दूसरे दिन यानी 19 जून 2018 को प्रयागराज के एक केंद्र पर दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा के पेपर का बंडल पहली पाली की परीक्षा के दौरान खुल गया था, जिसे लेकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए आयोग दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया था। आयोग ने इस दिन हुई अनिवार्य विषय हिन्दी और निबंध की परीक्षा निरस्त कर 7 जुलाई को परीक्षा आयोजित की थी।

पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम घोषित, 2029 हुए सफल

2018 मेंस से पहले मुश्किल है अंतिम परिणाम: पीसीएस 2017 में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 16 से कराने की घोषणा कर दी है। वहीं पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होनी है। ऐसे में पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम पीसीएस 2018 मेंस शुरू होने से पहले घोषित होना मुश्किल लग रहा है क्योंकि 2029 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराने में वक्त लगेगा और 16 सितंबर से 18 अक्तूबर तक कई छुट्टियां भी हैं। हालांकि इस बारे में स्थिति इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम जारी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। प्रतियोगी छात्र मांग कर रहे हैं कि पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम 2018 मुख्य परीक्षा से पहले घोषित किया जाए ताकि इस परीक्षा में सफल होने वाले जो अभ्यर्थी पीसीएस 2018 मेंस में शामिल होने वाले हैं, उन्हें चयन के बाद परीक्षा न देनी पड़े।

पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम घोषित, 2029 अभ्यर्थी हुए सफल, 16 सितंबर को होंगे इंटव्यू

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें