ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News करियरIAS और UP PCS का सिलेबस हुए एक जैसा, युवाओं को होगा फायदा

IAS और UP PCS का सिलेबस हुए एक जैसा, युवाओं को होगा फायदा

UPPSC PCS Exam 2018: प्रतियोगी छात्र अब यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के साथ आईएएस की भी तैयारी करेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम लागू कर दिया...

IAS और UP PCS का सिलेबस हुए एक जैसा, युवाओं को होगा फायदा
इलाहाबाद । वरिष्ठ संवाददाताSat, 07 Jul 2018 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS Exam 2018: प्रतियोगी छात्र अब यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के साथ आईएएस की भी तैयारी करेंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम लागू कर दिया है। पीसीएस-2018 की भर्ती के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी होने के बाद प्रतियोगी छात्रों ने इस बदलाव का स्वागत किया है।

पीसीएस 2018 में तीन दशक के बाद एसडीएम के 119 पदों पर भर्ती होने जा रही है। इस लिहाज से डिप्टी कलक्टर बनने का सपना पूरा करने का प्रतियोगी छात्रों के लिए यह सुनहरा अवसर है। पीसीएस 2017 में एसडीएम के सिर्फ 22 पद थे। अबकी एसडीएम के पांच गुना पद है। पीसीएस 2018 में डिप्टी एसपी के 94, आबकारी निरीक्षक के 146, प्रधानाचार्य राजकीय कॉलेज के 62, जिला सूचना अधिकारी के 43, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 58, उपनिबंधक के 21 और बीडीओ के छह पद हैं। वैसे तो पीसीएस 2018 में 4600 से 5400 ग्रेड पे वाले पद हैं लेकिन नायब तहसीलदार एकमात्र ऐसा पद है जिसका ग्रेड पे 4200 होने के बावजूद भर्ती में शामिल किया है।

सूत्रों के अनुसार, अभी आयोग को नायब तहसीलदार का कोई अधियाचन (रिक्त पद की सूचना) नहीं मिला है। हालांकि भर्ती फाइनल होने तक कुछ पद मिल सकते हैं। पदों की संख्या 631 से घट-बढ़ सकती है। पीसीएस 2017 में नायब तहसीलदार के 114 पद थे।

भर्ती में होंगे बड़े बदलाव, इंटरव्यू में 100 अंक
पीसीएस 2018 की भर्ती में कई बड़े बदलाव लागू होंगे। सरकार ने 24 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक में इन बदलावों को मंजूरी दी थी। इंटरव्यू के अंक 200 से घटाकर 100 कर दिए गए। वैकल्पिक विषय के रूप में दो की जगह एक विषय लेना होगा। पहले चयन प्रक्रिया 1700 अंकों (1500 लिखित व 200 साक्षात्कार) की थी, अब 1600 अंकों (1500 व 100 इंटरव्यू) की होगी। सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्र 400 नंबर के होते थे, अब 200-200 अंकों के चार पेपर होंगे।

मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्रों में भी दिखेगा बदलाव 
आयोग ने मुख्य परीक्षा का जो पाठ्यक्रम निर्धारित किया है उसके प्रथम प्रश्न पत्र में भारत का इतिहास व संस्कृति है। द्वितीय प्रश्न पत्र में भारतीय संविधान, संघ राज्य सम्बन्ध, पड़ोसी देशों से भारत के सम्बंध आदि है। तृतीय में अर्थव्यवस्था तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, चौथे प्रश्नपत्र में नीतिशास्त्र और लोक प्रशासक आदि है।

अब पीसीएस-जे की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी
पीसीएस 2018 का विज्ञापन जारी होने के बाद आयोग पीसीएस (जे) की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। अब तक पीसीएस-जे के 333 पदों का अधियाचन मिल चुका है। एपीओ की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करने की तैयारी है।

Virtual Counsellor